Sunday, 22 April 2018

अंबाला दहेज मांगने पर लड़की ने लौटाई बारात , पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

    आपने फिल्मों और कहानियों में दहेज लोभियों और उनके अंजाम के किस्से बहुत सुने होंगे। ऐसे लोगों से टकराकर उन्हें अपनी दहलीज से वापिस लौट जाने को मजबूर कर देने वाली बहादुर बेटियों की कहानियां भी इतिहास में खूब बुलंद हैं। अंबाला में ऐसी ही एक बहादुर लड़की है। जिसने मन मे दहेज का लालच रूपी जहर लेकर आए बारातियों को बेरंग वापिस लौट दिया और अब पुलिस ने लड़की के परिवार से दहेज मांगने के आरोपी दूल्हे और उसके परिवार के लोगों पर केस दर्ज कर दिया है। 

      अंबाला में दहेज का दंश एक परिवार की खुशियां निगल गया। बताया जा रहा है कि कैंट की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली एक लडक़ी की कम्युनिस्ट सेंटर में सिटी से बारात आयी पर फेरों से ऐन पहले दूल्हे की मां ने बेटे का हवाला देते हुए कार और 5 लाख रुपयों की डिमांड कर दी। बेटी की शादी के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर इंतजाम करने वाली लड़की की बीमार मां के पांव तले से ये डिमांड सुनते ही जमीन खिसक गई। बारात लौट जाने से लड़की का पिता भी बेसुध है। लड़की की माँ की मानें तो मांग पूरी होती न देख लड़के वालों ने पंडाल में तोड़फोड़ कर दी और तैश में आकर रिशेतेदारों के साथ मारपीट भी कर दी। ये बात जब लड़की के कानों तक पहुंची तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन करवा दिया। चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। 

      जिस घर मे बेटी की विदाई की तैयारियां हो रहीं थीं आज वहां पसरा है तो सिर्फ सन्नाटा और दहेज लोभी समाज के प्रति गुस्सा। पर बारात वापिस लौट जाने से दुल्हन बिल्कुल भी मायूस नहीं है। बल्कि अपनी दहलीज पर बारात के रूप में आए दहेज लोभियों को बैरंग वापिस लौटाकर अम्बाला की बेटी ने मिसाल कायम कर दी है। पीड़ित परिवार अब दहेज की डिमांड करने वाले लोभियों को सलाखों के पीछे भिजवाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिवार के कई लोगों पर केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है ताकि कोई और इस तरह बेटियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके। तस्वीरों में दिखाई दे रही इस लड़की ने अपने होने वाले सुहाग के लिए अपने हाथों पर मेहंदी का रंग चढ़ाया। खुशी का आलम ये कि हाथों में सजी मेहंदी में अपने होने वाले पति का नाम भी लिखवाया। जो इसे अपनी अर्धांगिनी बनाकर अपने हर सुख दुख का साथी बनाने वाला था वो शख्स ही उसे अधर में छोड़कर चला गया। वो भी एक कार और 5 लाख रुपयों के लालच में। इस जांबाज लड़की का कहना है कि अब वो ऐसे परिवार में शादी नहीं करेगी और समाज से  ये भी अपील करेगी कि यदि दहेज कोई दहेज की मंशा रखे या दबाव बनाए तो उसका मुकाबला करें और सबक भी सिखाएं।

       मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी इस मामले में बड़ी सावधानी से कदम रख रही है। खबर मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के पिता की शिकायत पर दूल्हे समेत उसकी मां और बाप समेत कई अन्य लोगों पर मारपीट करने और दहेज मांगने के आरोपों के तहत केस दर्ज कर दिया है। अंबाला कैंट सदर के थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाई कर रही है और लड़की के परिवार को पूरा इंसाफ दिलवाया जाएगा। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advt...

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...