मीरी-पीरी चौंक पर सैंकड़ो दुकानदारों ने एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य का किया जोरदार स्वागत,मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की शांडिल्य ने की प्रशंसा ।
अंबाला - जब तक शरीर में खून का अंतिम कतरा है देश की एकता और अखंडता की रक्षा व आतंकवाद के खात्मे की लड़ाई जारी रखूंगा उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने ऐतिहासिक मीरी-पीरी चौंक पर यूथ प्रोग्रेसिव फ्रंट के प्रधान आदित्य पाहवा एवं जन सेवा संघ के प्रधान दीपक शांडिल्य द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहे । आंधी,तूफ़ान एवं बरसात में भी शांडिल्य समर्थक एक पैर पर रहे और मीरी-पीरी चौंक पर पहुँचने पर वीरेश शांडिल्य को फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
शांडिल्य ने अपने सम्बोधन में कहा की अंबाला का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखूंगा उन्होंने कहा अंबाला के बड़े बुजुर्गों की ऊँगली पकड़कर आज और आशीर्वाद पाकर मैंने यह पहचान प्राप्त की है । उन्होंने कहा की अंबाला में कुछ लोग भाईचारा को खंडित कर रहे है व अंबाला इन दिनों गन्दी राजनीती का शिकार हो चुका है । राजनितिक प्रभाव का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए व आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए । शांडिल्य ने कहा की मीरी-पीरी चौंक पर नागरिक शौचालय नहीं है इसके लिए वह लोकल बॉडी मंत्री कविता जैन व विधायक असीम गोयल को इस बारे मांग करते है की चौंक पर शौचालय बने । शांडिल्य ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ़ की वही उन्होंने कहा की उन्हें पता चला है की मीरी-पीरी चौंक पर गरीब रेहड़ी वालों को निगम अधिकारी तंग करते है उन्होंने कहा की ग़रीब आदमी के साथ ज्यादती नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा की उनके घर के दरवाजे आम आदमी के लिए हर समय खुले है ।
इस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के हरियाणा प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,प्रदेश महासचिव केसर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव अशोक अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव नवरत्न गर्ग,सुरेन्द्र चट्ठा,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव विक्टर,तरसेम सैनी,प्रेमचंद सैनी,तरसेम अग्रवाल,भूषण पिपलानी,सुदेश जैन मिट्ठा,बालकृष्ण बाली,ललित लल्ली,सुभाष पान,राजेश बिल्ला,कर्मवीर सेगता,इन्द्रजीत लाडी,राजीव रूबी,हरमीत सिंह,वलायती राम,गुलशन पाहवा,राजू उप्पल,रमन शर्मा,बब्बल चावला,सुखदेव सिंह,नमित शुक्ला,जगमोहन,नितिन पाहवा,राजेश बत्रा,संजय धीमान,जगमोहन,गोपाल,सुखदेव सराव,अरविन्द लक्की,कथूरिया साइकिल,गुप्ता प्रोविसन,तमन्ना कमुनिकेशन,गर्ग बीज,भीरा सिंह,अशोक,नानू,गौरव सखूजा सहित भारी तादाद में मीरी-पीरी चौंक के दुकानदार मौजूद थे । इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अशोक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व दोशाला देकर आदित्य पाहवा,दीपक शांडिल्य,राजीव रूबी,इन्द्रजीत लाडी सम्मानित किया गया । आदित्य पाहवा ने व दीपक शांडिल्य ने कहा की वीरेश शांडिल्य का अंबाला के 31 वार्डों में स्वागत व विशाल जनसभाएं की जायेगी ।
शांडिल्य ने अपने सम्बोधन में कहा की अंबाला का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखूंगा उन्होंने कहा अंबाला के बड़े बुजुर्गों की ऊँगली पकड़कर आज और आशीर्वाद पाकर मैंने यह पहचान प्राप्त की है । उन्होंने कहा की अंबाला में कुछ लोग भाईचारा को खंडित कर रहे है व अंबाला इन दिनों गन्दी राजनीती का शिकार हो चुका है । राजनितिक प्रभाव का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए व आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए । शांडिल्य ने कहा की मीरी-पीरी चौंक पर नागरिक शौचालय नहीं है इसके लिए वह लोकल बॉडी मंत्री कविता जैन व विधायक असीम गोयल को इस बारे मांग करते है की चौंक पर शौचालय बने । शांडिल्य ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ़ की वही उन्होंने कहा की उन्हें पता चला है की मीरी-पीरी चौंक पर गरीब रेहड़ी वालों को निगम अधिकारी तंग करते है उन्होंने कहा की ग़रीब आदमी के साथ ज्यादती नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा की उनके घर के दरवाजे आम आदमी के लिए हर समय खुले है ।
Advt.... |
इस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के हरियाणा प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,प्रदेश महासचिव केसर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव अशोक अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव नवरत्न गर्ग,सुरेन्द्र चट्ठा,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव विक्टर,तरसेम सैनी,प्रेमचंद सैनी,तरसेम अग्रवाल,भूषण पिपलानी,सुदेश जैन मिट्ठा,बालकृष्ण बाली,ललित लल्ली,सुभाष पान,राजेश बिल्ला,कर्मवीर सेगता,इन्द्रजीत लाडी,राजीव रूबी,हरमीत सिंह,वलायती राम,गुलशन पाहवा,राजू उप्पल,रमन शर्मा,बब्बल चावला,सुखदेव सिंह,नमित शुक्ला,जगमोहन,नितिन पाहवा,राजेश बत्रा,संजय धीमान,जगमोहन,गोपाल,सुखदेव सराव,अरविन्द लक्की,कथूरिया साइकिल,गुप्ता प्रोविसन,तमन्ना कमुनिकेशन,गर्ग बीज,भीरा सिंह,अशोक,नानू,गौरव सखूजा सहित भारी तादाद में मीरी-पीरी चौंक के दुकानदार मौजूद थे । इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अशोक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व दोशाला देकर आदित्य पाहवा,दीपक शांडिल्य,राजीव रूबी,इन्द्रजीत लाडी सम्मानित किया गया । आदित्य पाहवा ने व दीपक शांडिल्य ने कहा की वीरेश शांडिल्य का अंबाला के 31 वार्डों में स्वागत व विशाल जनसभाएं की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment