Friday, 27 April 2018

अंबाला के नारायणगढ में गो तस्कर काबू , पकड़े जाने के बाद ट्रक में लगी अचानक आग ।

   गौक्शी के लिए पंजाब से यूपी ले जा रहे एक ट्रक को पंजाब के गोरक्षा दल व हरियाणा की टीम ने ट्रक का पिछा कर ट्रक से 6 जिन्दा व 6 मरे हुए बैल मिले।  इसके बाद अचानक ट्रक में आग लग गयी। जिसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हो गयी। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। फ़िलहाल ट्रक के चालक व परिचालक को गौरक्ष दल ने पकड़ कर पुलिस के
हवाले कर दिया। 


 गोकशी को रोकने के लिए सरकार सख्त है और पुलिस व गोरक्षा दलों की गो तस्करों पर सख्त नजर है। अंबाला के नारायणगढ में पंजाब के गौरक्ष दल ने गुप्त सुचना के बाद गो तस्करों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि गो रक्षा दल को सुचना मिली थी कि गोकशी  के लिए पंजाब के पातडा गांव से एक ट्रक में बैल है और वह युपी के लिए रवाना हो गया है पंजाब का एरिया पार करने पर पंजाब गौरक्ष दल ने हरियाणा के अंबाला  व नरवाला गौरक्षा दल को सुचना दी और पुलिस को सुचना दी। इस पर गौरक्षा दल ने सुबह करीब 4 बजे हरियाणा में नाका लगाया ।  एक कन्टैनर जिस पर राज्यस्थान का नंबर लगा था उसें रोकना चाहा उसने उनपर चढाने की कौशिश की जिसपर वह बाल-बाल बचे। इस पर  उनका पिछा किया गया। जो एनएच 72 नारायणगढ़-काला आम्ब रोड पर चढा तो पिछा जारी होने पर ट्रक के चालक ने काला आम्ब के पास चलती गाडी को छोड कर फरार होने की कौशिश की लेकिन गौरक्षा दल वालों ने दोनों को काबू किया। वह गाडी खडे में जा गिरी इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस की मदद से वह गाडी को खडडे से जेसीबी द्वारा बाहर निकाला और उस गाडी से 6 बैल मरे निकले और 6 बैलों को नारयणगढ गौशाला छोड दिया। परन्तु थोडी देर बाद खडे ट्रक  में आग लग गई और धू-धु कर जलने लगा। जिसपर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचना देने पर आग पर काबू पाया। इसपर एनएच 72 पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर के उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

     माना जा रहा है कि ट्रक में आग बैटरी की शार्ट सर्कट से लगी थी जो सिट के निचली तरफ
बैटरी लगी हुई थी। गौरक्षा दल वालों की सुचना आई थी। यह गाडी आ रही थी जो इस नाले में जा गिरी। इस ट्रक में 12 बैल थें जिसमें से 6 बैल मरे हुए निकले है इन बैलों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...