प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ चल रही गर्म हवाओं से बचाव बारे जन मानस को जागरूक करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी पीने के पानी एवं बिजली की समुचित व्यवस्था का प्रबंध प्राथमिकता के आधार पर करें।
यह निर्देश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से जिला उपायुक्तों को दिये। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी एवं लू के चलते शहरों एवं गांवों में पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था रखें। जहां कहीं भी पीने के पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था समय रहते करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने गांवों में बने जोहड़ों, तालाबों में पशुओं के पीने के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था भी करें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस मौसम में मीडिया के माध्यम से आम जन मानस को अपील कर जागरूक करें कि दोपहर के समय विशेषकर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें और यदि अगर आवश्यक कार्य से बाहर निकलना हो तो अपने सिर और मुह को ढककर चलें व इसके साथ ही छोटे बच्चों को लू से बचाव बारे आवश्यक एहतियात भी बरतें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में कैलोरिन युक्त पानी की सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आम जन मानस को इस गर्मी के मौसम में पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही पानी प्रयोग में लाएं व अनावश्यक पानी की बर्बादी न करें। उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अस्पताल सहित पीएचसी व सीएचसी में दवाईयों के साथ-साथ ओआरएस की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
विडियो कॉन्फ्रैंस के दौरान उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि अम्बाला जिले में लू से बचाव बारे बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं आभियान्त्रिक विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गांवों व शहरों में पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार से बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है कि जिस वक्त पीने के पानी की सप्लाई का समय हो उस समय बिजली को सुचारू रूप से सप्लाई दी जाये। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जाकर गर्मी के मौसम में लू से बचाव बारे आवश्यक जानकारी बच्चों को दें। इसी प्रकार से उन्होने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये है कि गांव में पशुओं के पीने के पानी बारे जोहडों एवं तालाबों को सिंचाई विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करने बारे निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment