Thursday, 24 May 2018

अंबाला में उद्ग्योग मंत्री ने सुनी उद्योगपतियों की शिकायते , 19 में से 17 का किया निपटान .

    हरियाणा के अंबाला में उद्योग मंत्रालय द्वारा उद्योगपतियों की समस्याओ के निपटान के लिए छठे समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उद्योगपतियों की तरफ से उद्योग मंत्री के समक्ष 19 समस्याएँ रखी गयी जिनमे से 17 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। 

     हरियाणा में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए इन दिनों सरकार खुद व्यापारियों के बीच पहुंच रही है। इसी कड़ी में अंबाला में उद्योग मंत्रालय की और से उद्योगपतियों की समस्या के निपटान के लिए छठे समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की। विपुल गोयल ने कहा सरकार व्यापारियों की समस्याओ को जानती है क्यूंकि वे खुद इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि जो भी 19 समस्याएँ व्यापारियों की तरफ से रखी गयी थी उनमे से 17 का निपटान कर दिया गया है बाकि की समस्याएँ भी जल्द खत्म कर दी जाएँगी। 

      उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे परिवर्तन सरकार ने हरियाणा में उद्योगपतियों के लिए किये हैं सरकार ने इन्फ्रास्टकचर को मज्बुत्र करने का काम किया है। उन्होंने बताया भाजपा के सत्ता में आने से पहले प्रदेश से 6 नेशनल हाईवे टच होते थे लेकिन अब 15 नेशनल हाईवे टच होते हुए जाते हैं। उन्होंने कहा यह इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

    उद्योग एंव वाणिज्य राज्यमंत्री विपुल गोयल ने इस दौरान कहा कि सरकार तेजिओ से बदलाव कर रही है ताकि इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़े और कोई समस्या न रहे। वे सब तकलीफे अच्छे से समझते हैं और उन्होंने कहा कि समाधान दिवस को आयोजित करने का मुख्य मकसद यह है कि जो भी इंडस्ट्री की छोटी मोटी दिक्कत है उसका निपटान हो सके। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...