Monday, 28 May 2018

अनिल विज का सुरजेवाला पर ब्यान कहा सुरजेवाला के अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है , कांग्रेसी बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे हैं , जब मुर्गी ही नही है तो अंडा कहां से आएगा?

     हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला के इस बयान कि मोदी का विजय रथ रुक गया है और 2019 तक फीका पड़ जायेगा भगवा पर चुस्की लेते कहा कि "थोथा चना बाजे घना" । इस पर विज ने कहा सुरजेवाला के अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है। कांग्रेस में दस धड़े बने हुए है और सभी अपने आपको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते है। विज ने तंज कसते हुए कहा बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे है, कांग्रेस के पास बयानबाज़ी के सिवा कुछ नहीं है। सुरजेवाला के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर केबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने कहा कि कांग्रेसी बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मुर्गी ही नही है तो अंडा कहां से आएगा? जब प्रदेश में हालात ही नही है तो मुख्यमंत्री कहां से बनेगा? 

                                                  इनेलो बसपा के गठबंधन पर भी कसा तंज :





    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में देश भी बचा हुआ है और सविंधान भी बचा है। सविधान तार-तार बार-बार कांग्रेस पार्टी ने किया है । लोगों को आज तक तक याद है कि एमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने एक लाखो लोगो को जेलों में कैसे ठूसा था जो आज भी याद है ! किस तरह समाचार पत्रों पर प्रतिबंद लगाया गया था? कैसे उनकी बिल्डिंगों को तोडा गया? लोग सब जानते हैं वो भूले नहीं है ! लोग जानते हैं प्रजातंत्र की हत्यारी पार्टी कांग्रेस है। 

    अशोक तंवर द्वारा सविधान बचाओ रैली में दिए ब्यान कि कर्नाटक में हुए राजनितिक घटनाक्रम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस के साथ है वाले बयान पर विज ने पलटवार किया कहा कि इसकी चिंता तो अभय चौटाला को करनी चाहिए क्योंकि अभय ने मायावती के साथ नया नया गठबंधन किया है ओर वो उसे प्रधानमंत्री बनाने की बात कह रहा है। अब मायावती तंवर के साथ जाएगी या अभय चौटाला के साथ जाएगी ये तो उनको चिंता करने बात है हमे क्या चिंता है? 

    केजरीवाल के बीजीपी पर विधायक तोड़ने के बयान पर विज ने कहा कि ये जो आप नाम की पार्टी है ये दिल्ली में पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है । इनके  विधायको पर ऐसा कोई आरोप नहीं जो न लगा हो । कोई ऐसा कुकर्म नहीं, जो इनके विधायकों ने न किया हो ! यह जनता जान चुकी है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। ऐसी बाते बहुत हो गई और उसके नतीजे दिल्ली की जनता देख चुकी है। वही इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए ब्यान कि महिलाओ पर अपराध में नंबर दो पर है इस विज ने कहा कि दुष्यंत एक भी केस बताये जिस पर पुलिस ने करवाई न की हो पुलिस का काम कार्रवाई करना होता है और पुलिस अपना दायित्य पूरी तरह से निभा रही है !

    दंगल गर्ल पहलवान बबिता फौगाट ने अपने एक ब्यान में कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलो में पदक विजेता खिलाड़ी सरकार से इनामी राशि न मिलने के कारण खुद को अपमानित महसूस कर रहे है और ऐसे में जकार्ता में होने वाली एशियन गेम्स का भी बहिष्कार कर सकते है इस पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि जो भी नीयम के तहत होता है वही किया जायेगा नीयम से बाहर जाकर वो भी कुछ नहीं  कर सकते। विज ने कहा कि वे जो इनको नियमो में परिवर्तन करके दे रहे थे इन्होने उसको लेने से इंकार कर दिया। खेल मंत्री ने कि कहा कि जब इन्होने इंकार कर ही दिया तो इनको जबरदस्ती कुछ नहीं दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...