Monday, 28 May 2018

अंबाला सरार्फ की दुकान में लूट की कोशिश , सारी वारदात CCTV में कैद ।

अंबाला शहर सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 6 युवक मुंह ढांपे और रिवाल्वर ताने एक सोना कारोबारी की दुकान में घुस गए। दुकानदार ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया जिस कारण बदमाशो की सभी कोशिशें फेल हुई और सभी मौके से भाग गये। लूट के इरादे से आये बदमाशो ने दुकान पर बैठे दोनों बाप बेटे को घायल जरुर कर दिया लेकीन लूट नही कर सके। लूट की कोशिश सभी तस्वीरे साफ़ साफ़ कैमरे में कैद हो गयी हैं जिसके दम पर अंबाला पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

             लूट में असफल रहने पर पिस्टल के बट से घायल कर फरार हुए बदमाश :





अंबाला में रविवार दोपहर को शहर के सरार्फा बाजार में महिंद्रा ज्वेलर्स की दुकान पर 3 नकाबपोश दाखिल हुए तो दुकान पर बैठा दुकान मालिक उनके इरादों को समझ गया और बाहर भागने लगा । इतने में 3 बदमाश और अंदर आ गए इतने में एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और दुकानदार के ऊपर कूद उससे मारपीट करने लगा और उसके सिर पर पिस्टल के बट मारने लगा । लेकिन दुकानदार ने हिम्मत नही हारी और वो बाहर की तरफ भागने की कोशिश करता रहा । पीछे दुकान में बैठा उसका पिता आगे आया तो बदमाश उस पर भी टूट पड़ा और पिस्टल के बट से लगातार हमला करता । लेकिन दोनों शोर मचाते रहे । 4 बदमाश दुकानदार से मारपीट करते रहे और एक उसके पिता को मारता रहा लेकिन दोनों का शोर और सुन भीड़ इकट्ठा हो गयी जिससे बदमाशो के हौंसले पस्त हो गये। सरार्फा बाजार में दिन दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा की मांग उठने लगी है।




लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। यह लूटपाट के लिए बाकायदा दो बड़े बैग नए खरीदे हुए साथ लाए थे। वारदात के बाद सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस की माने तो वारदात में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है, लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...