हरियाणा में आपरेशन मुस्कान की कामयाबी के बाद प्रदेश में आपरेशन बचपन बचाओ शुरू किया गया। इस कड़ी में अंबाला में आपरेशन बचपन बचाओ की टीम ने कई जगहों पर दबिश दी और जिन जगहों पर बच्चो से लेबर करवाई जा रही थी वहां से बच्चो को रेस्क्यू किया गया। अंबाला में पहले ही दिन टीम ने अलग अलग जगहों से 14 बच्चो को रेस्क्यू करवाया। टीम ने 18 साल से निचे के बच्चो से जहाँ भी काम लिया जा रहा था वहां से उन्हें रेस्क्यू करवा दुकान मालिको के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।
रेस्क्यू करवाए गये बच्चो के ले जाती टीम :
पिछले दिनों हरियाणा में आपरेशन मुस्कान चलाया गया था जिसके तहत बिछड़े बच्चो को उनके माँ बाप से मिलवाया गया , ओपरेशन की कामयाबी के बाद सरकार ने हरियाणा में अब आपरेशन बचपन बचाओ चलाया जिसको लेकर उन बच्चो को रेस्क्यू करवाया जायेगा जिनकी उम्र 18 से कम है और उनसे लेबर का काम लिया जा रहा है। अंबाला में बचपन बचाओ की टीम के साथ जिला बाल सरंक्षण विभाग , चाईल्ड वेलफेयर कमेटी और कहीं कहीं पुलिस और लेबर डिपार्टमेंट ने भी सहयोग किया। आपरेशन के अंतर्गत टीम ने पहले दिन 14 बच्चो को रेस्क्यू करवाया। इस मामले में अब उन दुकानदारो के चाईल्ड लेबर एक्ट , जे जे एक्ट व IPC की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया गया है।
टीम को कई जगहों पर रेस्क्यू में आई दिक्कत :
बचपन बचाओ आन्दोलन के तहत बच्चो को रेस्क्यू करने निकली टीम का मुख्य उद्देश्य बच्चो से करवाए जा रहे श्रम को को रोक उनके बचपन को बचाना है। आज रेस्क्यू के लिए निकली टीम को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। जैसे ही टीम इलाका चेंज करती तो पीछे से पुलिस और लेबर इंस्पेक्टर गायब हो जाते जिसके चलते बच्चे कहीं से भाग निकले तो कहीं बाल श्रम करवाने वाले अलर्ट हो गये। टीम ने जैसे ही दुकानों पर दबिश दी तो लोगो ने जमकर झूठ बोला किसी ने बच्चे को छोटा भाई , किसी ने बेटा , किसी ने भतीजा बताया लेकिन जब उनसे दस्तावेज मांगे तो बहुत से लोग दस्तावेज नही दिखा पाए।
किसी ख़ास आपरेशन में तो विभागों कि मुस्तैदी दिखाई देती है उसके इलावा AC दफ्तरों से अधिकारी बाहर नही निकलते जिससे बाल श्रम बढ़ रहा है ऐसे में ऐसी कार्यवाई की जरूरत रोज हैं ताकि सही मायनो में बचपन बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment