Tuesday, 26 June 2018

अंबाला ट्रेन में गंदगी को लेकर यात्रियों का हंगामा 1 घण्टे तक रुकी रही मुंबई से वैष्णो देवी जा रही मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन ।

       अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज मुंबई से वैष्णो देवी जा रही मुंबई सुपर फास्ट 12471 नंबर ट्रेन में, ए.सी कोच के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया । ट्रेन में गंदगी को लेकर अंबाला छावनी स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी , और लगभग 1 घंटे तक ट्रेन को अंबाला छावनी स्टेशन पर ही खड़े रखा । यात्रियों के हंगामे के बाद अंबाला छावनी स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर को स्टाफ सहित पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा जिसके बाद पूरी ट्रेन की सफाई करवाई गई । 

                                                                ट्रेन में फैली गंदगी :





         मुंबई से कटरा जा रही स्वराज एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन जैसे ही अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी । चेन खींचने के बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और तब तक ट्रेन में नहीं बैठेने की जिद करने लगे जब तक ट्रेन का हर डब्बा साफ न हो जाये । यात्रियों का आरोप था कि जब से वह ट्रेन में सफर कर रहे हैं तब से ही ट्रेन के एसी कोच गंदगी से भरे हुए हैं । टॉयलट काम नहीं कर रहे , बुरी तरह से ब्लाक हैं और टॉयलट का पानी कोच के अंदर तक मार कर रहा है । बड़ौदा से कटरा जाने वाले यात्री ने बताया कि वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके सफाई कर्मी सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते हैं मजबूरन उन्हें अंबाला में आकर ट्रेन की चेन खींचने पड़ी ताकि ट्रेन में सफाई करवा सकें । यात्री इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ट्रेन को एक घंटा अंबाला छावनी स्टेशन पर ही रोके रखा । यात्रियों के रोष को देखते हुए खुद स्टेशन डायरेक्ट को मौके पर पुलिस कर्मियों सहित आना पड़ा । स्टेशन डायरेक्टर ने  खुद पास खड़े हो कर पूरी ट्रेन की सफाई करवाई  ताकि किसी तरह यात्रियों को शांत कर ट्रेन में बिठाया जा सके और ट्रेन को रवाना किया जा सके ।   

                                                         ट्रेन में गंदगी पर विरोध जताते यात्री : 



         ट्रेन में गंदगी की तस्वीरें वास्तव में ब्यान कर रही थी कि यात्रियों का दर्द और गुस्सा जायज है । एसी कोच के पैसे खर्च कर के भी अगर यात्रियों को गंदगी में सफर करना पड़े तो वास्तव में ये किसी के लिए भी दुखदायक है । यात्री अपनी जगह ठीक रोष प्रगट कर रहे थे लिहाजा अंबाला डिवीजन के रेल प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए ट्रेन को एक घंटा तक स्टेशन पर रोके रखा और सफाई कर्मियों से पूरी ट्रेन को साफ करवाया ।  

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...