Tuesday, 26 June 2018

गलत बयानबाज़ी कर मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा - टक्कर ।



         कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता आशीष टक्कर ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ दिए गए बयान कड़े शब्दों मे निंदा कर कहा कि त्याग और संघर्ष का दूसरा नाम कुलदीप बिश्नोई है कुलदीप बिश्नोई द्वारा की गई मेहनत और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से मनोहर लाल मुख्यमंत्री भले ही बन गए परन्तु कुलदीप बिश्नोई जैसे जनप्रिय नेता वे कभी नहीं बन सकते कुलदीप बिश्नोई विपरीत परिस्तिथियों मे दो बार लोकसभा चुनाव व् तीन बार विधानसभा चुनाव जितने के साथ बड़े बड़े दिग्गजो को चुनाव हरा कर जनता मे अपनी लोकप्रयिता का प्रमाण दिया है इसी के साथ जनता के आशीर्वाद से संघर्ष नेता की छवि पुरे प्रदेश मे बनाई और कार्यकर्ताओं से आगे रहकर पुलिस की लाठियां अपने सीने पर खाई और 57 दिनों तक प्रदेश मे रथयात्रा के माध्यम से हरियाणा के जनता का दुःख दर्द समझ कर जनता की आवाज़ बनने का काम किया । टक्कर ने कहाँ की मुख्यमंत्री को बोलने से पहले कुलदीप बिश्नोई के किसी भी छोटे से कार्यकर्ता से पूर्व का ज्ञान ले लेना चाइये ।भाजपा की आदत है गलत बयानबाज़ी कर व् जात पात का नाम लेकर असली मुद्दों से ध्यान भटका कर जनता को बरगलाती रहती है भाजपा अपने सहयोगी पार्टीयो को अपने स्वार्थो क़े लिए प्रदेश ही नहीं देश मे भी नाता तोड़ने मे माहिर है एक बार नहीं तीन बार अपने स्वार्थो के लिए हरियाणा को जलाने का काम जो इस सरकार ने किया है इसका परिणाम जनता आने वाले चुनाव मे देने के लिए तैयार बैठी है इस अवसर पर कृष्ण अग्रवाल,सौरव सेठ,अमित सूद,सागर ठाकुर,सुभाष ,अजय कुमार,अमित मोहन,लवली नसीरपुर,इंदरजीत सिंह,राकेश वेदी,कशिश खुराना, पंकज शर्मा,विशाल खुराना,एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे ।

 जानकारी देते आशीष टक्कर :



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...