Monday, 18 June 2018

कश्यप समाज ने सौंपा डीसी को ज्ञापन , BDO और खंड अधिकारी के खिलाफ कार्यवाई की रखी मांग ।

           अंबाला के साहा गांव में कश्यप समाज द्वारा कश्यप धर्मशाला में कश्यप महर्षि का मन्दिर स्थापित किया था लेकिन बीडीओ और खंड अधिकारी द्वारा धर्मशाला मे लगे झंडे को हत्वा दिया गया जिसको लेकर कश्यप समाज में भारी रोष व्याप्त है। आज अंबाला में कश्यप समाज ने डीसी कार्यालय पहुंच बीडीओ और खंड अधिकारी के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। 

                           झंडा हटाने से है रोष व्याप्त :






     अंबाला के साहा में कश्यप धर्मशाला में हाल ही में कश्यप समाज द्वारा कश्यप महर्षि का झंडा व तस्वीर लगा मन्दिर की स्थापना की गयी थी लेकिन बीडीओ और खंड अधिकारी ने इसे हटाने की कार्यवाई का नोटिस जारी कर दिया जिसमे लिखा गया कि यदि कोई इस जगह पर झंडा लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। अब कश्यप समाज का आरोप है कि उनके झड़े को उतारने से पहले ही काट दिया गया जिसको लेकर समाज में काफी गुस्सा है। अंबाला डीसी कार्यलय पहुंच कश्यप समाज ने डीसी को ज्ञापन सौंप झंडा काटने की इजाजत देने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाई की मांग कि और दोबारा झंडा स्थापित करवाने को कहा। 

                             धर्मशाला के बाहर चस्पा नोटिस :


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...