अंबाला जिला के गांव पंजोखरा की गांव जोली में विवाहिता मंजू रानी ने अपने ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मंजू रानी का शव पंखे से लटका हुआ मिला पर उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। मृतका के भाई राजेश शर्मा ने बताया कि मंजू की शादी को काफी समय हो चुका था पर उसका पति राजीव व अन्य उससे हर रोज मारपीट करते थे। इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई पर कोई फायदा नही हुआ। पुलिस ने मृतका के पति राजीव,ससुर धर्मपाल, सास राजरानी,दो देवर व एक अन्य सतीश के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश भी दी पर सभी आरोपी फरार मिले। एस पी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखोँ के पीछे होंगे।
मृतका के सिर पर थे चोट के निशान :
No comments:
Post a Comment