हरियाणा सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाकर आशा वर्कर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के घर के बाहर धरने पर बैठ गईं हैं। धरने पर बैठी आशा वर्करों पर गर्मी का कहर आफत बनकर बरसा जिस वजह से लगभग आधा दर्जन आशा वर्कर बेहोश होकर गिरती रहीं। बेहोश हुई आशा वर्करों को एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इतना सब होने के बावजूद भी भीषण गर्मी में डटीं हैं। आशा वर्करों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेंगी तब तक वह यहीं धरने पर डटीं रहेंगी। और जरूरत पड़ी तो 15 जून को जेल भरो आंदोलन के लिए यहीं से कूच किया जाएगा।
बेहोश होकर गिरी आशा वर्कर :
प्रदेश भर में आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं। सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिए आशा वर्कर अंबाला के इंदिरा पार्क में जुटीं और पैदल रोष मॉर्च निकालते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास तक पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी के मेन गेट के बाहर आशा वर्करों को रोक दिया जिसके बाद वो वहीं धरने पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना रोष व्यक्त किया। आशा वर्करों का कहना है कि सरकार ने उनसे किए वायदों पर अमल नहीं किया जिस वजह से आशा वर्करों में भारी रोष है। प्रदर्शन में आशा वर्करों ने खट्टर सरकार की शवयात्रा निकालकर मातम मनाया। गर्मी में हुए प्रदर्शन के दौरान लगभग आधा दर्जन आशा वर्करों की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर गईं जिन्हें एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भेजा गया जहां वह उपचाराधीन हैं। आशा वर्करों ने 15 जून को प्रदेश व्यापी जेल भरो आंदोलन का ऐलान करके सरकार की ईंट से ईंट बजाने की बात कही है।
बेहोश आशा वर्कर के लिए एम्बुलेंस का इंतजार करती साथी आशा वर्कर :
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं उनकी गैर मौजूदगी में आशा वर्करों से ज्ञापन लेने के लिए अंबाला के नायब तहसीलदार हवा सिंह पहुंचे। उन्होंने आशा वर्करों को अनिल विज के अंबाला में न होने का हवाला देते हुए धरना टालने का आग्रह किया परन्तु अपनी मांगें मनवाकर ही पीछे हटने की जिद पर अड़ीं आशा वर्करों ने वापिस लौटने से मना कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गईं।
No comments:
Post a Comment