ईद की नमाज़ ईदगह में मुस्लिम समुदाय ने भारी संख्या मैं इकट्ठा होकर अदा की ईद की नमाज़ मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी ने पढ़ाई नमाज़ के बाद देश व विदेश में अमन शांति सुकून रहे और भाई चारा बना रहे इसके लिए दुआ मांगी और नमाज़ के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष एवम् मुस्लिम इमदादि तंज़ीम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद दानिश जमाल ने कहा की ईद का त्यौहार आपसी मेल मिलाप और गिले शिकवों को दूर कर एक दूसरे के गले मिलने का त्यौहार है उन्होंने कहा की ईद का त्यौहार रमजान के पुरे महीने के रोज़े रखने के बाद आता है जो खुदा की तरफ से तोहफा है अल्लाह ने रोज़ेदारों के लिए जन्नत मे एक अलग दरवाज़ा बनाया है जहाँ से सिर्फ रोज़े दार ही दाखिल होंगे यह त्यौहार मोहब्बत को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है ये ग़रीबों और मिस्कीनों को अपनी ख़ुशी में शामिल करने का त्यौहार है ईद की नमाज़ से पहले हर मुस्लमान पर फितरा दिया जाता है जो के ग़रीबों के लिए होता है इस महीने मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या मैं खैरात और ज़कात भी अदा करते है जिससे ग़रीबों को मदद मिलती है और वह भी ईद के मौके पर नए कपडे पेहन्ते है ताकि त्यौहार को अच्छे ढंग से मना सके ईद का त्यौहार एक सहिष्णुता का त्यौहार है । जिसमे हर धर्म के लोग मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद देते है तथा शीर का आनंद लेते है यह त्यौहार मूल रूप से भाई चारे का त्यौहार है सभी मस्जिदों और ईद गाहो मैं ईद की नमाज़ अदा की जाती है शहर की भी मस्जिदों मैं ईद की नमाज़ अदा की गई इस मौके पर मोहम्मद तारिक़ जमाल, मोहम्मद सलीम ,यासीन सैफी, अकबर अली साबरी ,नईम सैफी, मोहम्मद फ़िरोज़, डॉ मोहम्मद आरिफ ,सद्दाम हुसैन नवाब अली असग़र अली मोहम्मद इमरान, इरफ़ान अहमद खान साबिर अली गोगी ,आमिर खान फैजान खान फ़ुरक़ान अहमद मोहम्मद फैजान मोहम्मद अमान दिलबाग खान सलीम मोहम्मद सलमान नवाब अली एवं भरी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।
अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...
-
पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा...
-
अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल . INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना . ...
-
अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टि...
No comments:
Post a Comment