आसमान में फैली धुल से आम जनता परेशान हो रही है, धुल के चलते सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है जिस कारण दम घुट रहा है इस जहरीली धूल में लोग अपने चेहरे को ढक जरुरी काम से अपने घरो से बाहर निकल रहे है ! इस धुल से आँखों में जलन , चमड़ी में खारिश और अन्य कई परेशानियाँ हो रही है ,अधिकांश लोग मुंह को ढक काम पर निकलने को मजबूर डाक्टरों का कहना जिन लोगों को दिल , डीएमए , आँखों या स्किन की बीमारी है वो घर से बहार न निकले, ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को धुल के कण नाक के रस्ते शरीर में जा कई गम्भीर बिमारियों का कारण बन सकते हैं।
हवा में धुल बनी परेशानी :
पिछले 3 दिनों से आसमान में फैली धुल से जनता परेशान हो गयी है इस धुल के चलते सांस लेना भी मुश्किल हो गया है . ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है क्यूंकि धुल के कण नाक के रस्ते शरीर में जा कई गम्भीर बिमारियों का कारण बन सकते हैं लोग अपने चेहरे को पूरा ढक कर बाहर आ रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों को आंखों में जलन , सांस लेने में प्रेषण और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ रही है। दुकानदार भी अपनी दुकानों के दरवाजे बंद कर बैठने को मजबूर हो रहे। बाज़ार में लोग बहुत ही जरुरी कामो से बाहर निकल रहे है ! ये धुल खासकर बुजुर्गो को नुक्सान पहुंचा रही है। दुकानदार राजीव भाटिया का कहना है कि वे सुबह हर रोज सैर करने जाते है लेकिन आज वे जल्दी चले गए तब भी धूल थी ये धुल सारा दिन ऐसे ही रहती है जिससे चलन-फिरना मुश्किल हो रहा है। बुजुर्ग राजकुमार व् बंसी लाल ने बताया कि इस धूल में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है, उनका कहना है कि वे बहुत ही जरुरी काम से बाजार आये है लेकिन अब वापिस घर जा रहे है क्योंकि ऐसे में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
बारिश से ही राहत कि उम्मीद :
इस धूल भरे मौसम में ज्यादा परेशानियाँ सडक पर चलने वालों लोगो को हो रही है अधिकांश लोग मुंह को ढक काम पर निकल रहे है। दो पहिया वाहन चालकों को खासकर महिलाओं को मज़बूरी में मुहं पर कपडा लपेट कर निकलना। संगीता नामक महिला ने बताया कि इस धूल भरे मौसम में उन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। संगीता का कहना है कि वे बिजली का बिल भरने के लिए मज़बूरी में निकली है लेकिन उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है इसलिए वे घर जा रही है। इसी बीच नागरिक हस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सतीश का कहना है इस समय बाहर का तापमान बहुत ज्यादा है ऐसे में आम लोगो को पानी ज्यादा पीना चाहिए पानी में ओआरएस मिला पानी या नामक वाली शिकंजवी ज्यादा पीना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बहुत तो तभी घरो से निकले ज्यादा समय तक खुले में बैठकर काम न करे क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन का ख़तरा होता है। उन्होंने कहा कि एलर्जी भी हो ज्यादा हो जाती है स्किन की समस्या भी ज्यादा हो सकती है। उनका कहना है कि उनके पास स्किन के मरीज ज्यादा आ रहे है। उन्होंने कहा कि वे लोगो से भी यही कहेंगे जो ठेस हवा में दो पहिया वाहन चला रहे है वे कपडा आदि लपेट कर जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने पर ये सब ठीक हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment