Saturday, 30 June 2018

अंबाला कैंट स्टेशन पर अमृतसर से उत्तराखंड के लाल कुआ जाने वाली ट्रेन की बोगी में अचानक लगी आग , गनीमत रही नही हुआ कोई बड़ा नुकसान।

अमृतसर से उत्तराखंड के लाल कुआ जाने वाली ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे की रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पाया और क्लियरेंस के बाद ट्रेन को लाल कुआं के लिए रवाना कर दिया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

                            बोगी रिपेयर करते कर्मचारी :



     पंजाब के अमृतसर से उत्तराखंड के लाल कुआं के चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। ये हादसा ट्रेन के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर हुआ जिस वजह से तुरन्त आग पर काबू पाने में मदद मिल गई और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की मानें तो ट्रेन के सेकंड क्लास डिब्बे के टॉयलेट में से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने को यहां वहां दौड़ पड़े। यात्रियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। खिड़कियों के शीशे तोड़कर बोगी में भरा धुएं का गुबार बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया।

         ट्रेन की बोगी में आग लगने की खबर सुनकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे का टेक्निकल स्टाफ भी प्लेटफार्म नम्बर 2 पर खड़ी गाड़ी की ओर दौड़ पड़ा और आग पर काबू पाया। शुरुआती नजर में रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि किसी यात्री ने ट्रेन के टॉयलेट में जाकर बीड़ी या सिगरेट पीकर डस्टबिन में डाल दी होगी जिससे यह आग में तब्दील हो गई और हादसा हो गया। बता दें कि हादसे की वजह से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण ट्रेन को लगभग आधा घन्टा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया और पूरी क्लियरेंस के बाद ट्रेन को लाल कुआ के लिए रवाना कर दिया।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...