Monday, 4 June 2018

इंसान को अपने धर्म का पक्का होना चाहिए - अनिल विज ।

    हरियाणा के  जींद में 120 दलितों द्वारा मांगे पूरी न होने के कारण धर्म परिवर्तन करने के मामले में हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज की कड़क प्रतिक्रिया सामने आई है।  विज ने धर्म परिवर्तन करने वाले दलितों को नसीहत दी कि , लोगों ने धर्म के लिए सर कटवा दिए लेकिन धर्म नहीं बदला ,  ऐसे में किसी भी मांग के पूरा न होने पर धर्म परिवर्तन करना न तो उचित है और न ही ये अपनी बात मनवाने का कोई तरीका है। 

लोगों ने तो धर्म के लिए अपने सर तक कटवा दिए , लेकिन धर्म नहीं बदले : विज 



       जींद के दलितों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने के पीछे कारण यह है  यह जानना भी जरूरी है।  दरअसल  धर्म परिवर्तन करने वाले दलित पिछले करीबन 113 दिन से जीन्द में धरने पर बैठे थे , लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही थी। कईं बार दलित समाज का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला लेकिन हर बार आश्वासन ही दिया गया । दलितों का आरोप था कि उनकी मांगे कोई नई मांगे नहीं है बल्कि पुरानी मांगे हैं , जिनके बारे में सरकार खुद घोषणा कर चुकी है , लेकिन घोषणा करने के बाद भी खटटर सरकार अपने वायदे से मुकर रही है। उनकी प्रमुख मांगों में झांसा गैंग रेप की सीबीआई जांच, ईश्वर हत्याकांड के परिजनों को नौकरी, जम्मू में शहीद हुए दलित के परिवार को नौकरी, एससीएसटी एक्ट में अध्यादेश लाना प्रमुख था। सरकार ने जब मांगे नहीं मानी तो इन दलितों ने दिल्ली के लद्दाख  बयढ भवन जाकर बौद्ध धर्म को अपना लिया।  दलितों द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने पर  जब हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज से बात की  गई तो उन्होंने कहा कि दलितों द्वारा अपनी बात कहने का ये कोई वाजिब तरीका नहीं है , सरकार आंदोलनकारियों की बात सुनती है और वाजिब बातों को मानती भी है , और कई बार बात मैंने में विलंभ भी हो जाता है।  लेकिन सिर्फ इसी बात पर अपना धर्म बदल लेना ठीक बात नहीं।  बस इतना ही नहीं विज ने धर्म बदलने वालों को नसीहत भी दी की लोगों ने तो धर्म के लिए अपने सर तक कटवा दिए , लेकिन धर्म नहीं बदले ,  ऐसे में इंसान को अपने धर्म का पक्का होना चाहिए।   

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...