एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने अंबाला में पत्रकारवार्ता कर 6 जून को जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला फूंकने का इलान किया है। विरेश ने कहा पंजाब में 6 जून को भिंडरावाला का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है जिसके जरिये देश से बहार बैठी ताकते पंजाब व देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने भिंडरावाला को संत कहने वालो पर सवाल उठाये और कहा जो सेना कि गोली से मरा हो वो संत कैसे हो सकता है।
हिन्दू सिख एक सिक्के के 2 पहलु : विरेश ।
पंजाब में ब्ल्यू स्टार आपरेशन की 34 वी वर्षगांठ पर जरनैल सिंह भिंडरावाला का 6 जून को शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन इस शहीदी दिवस पर सवाल खड़े करते हुए एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया ने विरोध कर दिया है । इस शहीदी दिवस के विरोध में ATFI ने भिंडरावाला का पुतला फूंकने का एलान कर दिया है। ATFI चीफ विरेश शांडिल्य ने इसको लेकर कहा कि 6 जून को पुतला फूंका जायेगा क्यूँकी पंजाब और देश की शांति को भंग नही होने दिया जायेगा। कुछ मुट्ठी भर लोग खालिस्तान बनाने की बात कह रहे हैं ऐसा बिलकुल नही होने दिया जायेगा हिन्दू सिख एक सिक्के के 2 पहलु हैं।
No comments:
Post a Comment