Thursday, 28 June 2018

स्वास्थ्य मंत्री ने पंजोखरा साहिब माईनर में अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाने का वायदा किया पूरा-सोमवार को माईनर के नवीनीकरण कार्य का करेंगें उदघाटन , किसानों का कई दशक पुराना सपना हुआ पूरा।

                 स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पंजोखरा साहिब माईनर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का किया वायदा पूरा किया है। विज क्षेत्र के किसानों की जीवन रेखा कहीं जाने वाली इस माईनर का उदघाटन सोमवार को करेंगे। इस माईनर के नवीनीकरण और तकनीकी सुधार कार्य पर 5 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है। वर्ष 1982-83 में तत्कालीन सरकार द्वारा तकनीकी खामियों का ध्यान किए बिना बनाई गई इस माईनर में अब तक अन्तिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाया था और किसान पिछले 35 वर्षो से नहरी सिंचाई की सुविधा से वंचित थे।  


भाजपा की सरकार आने पर किसानों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष पंजोखरा साहिब माईनर की समस्या उठाई थी और विज ने किसानों से इस माईनर के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाने का वायदा किया था। विभाग के इंजीनियरों के साथ लम्बी चर्चा के बाद इस माईनर की तकनीकी खामियों को ढढ़ा गया और इसके सुधार के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार से 6.55 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत करवाई थी लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा इस परियोजना को 5 करोड़ रूपए में ही पूरा कर लिया गया है। 


 सोमवार को माईनर के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचने से किसानों को कई दशकों पुराना सपना पूरा होगा और अब उन्हें सिंचाई के लिए नलकूपों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यहीं नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने गत सप्ताह नहरी सिंचाई क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को गरनाला व इस माईनर से जुड़े अन्य ऐसे गांव जहां माईनर का पानी नहीं पहुंच पाता उनके लिए सूक्ष्म सिंचाई परियोजना तैयार करके फव्वारा व टपका सिंचाई प्रणाली से यह सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। विभाग द्वारा इस माईनर में अन्तिम टेल तक पानी पहुंचाने के लिए नया गांव क्षेत्र में ड्रेन के दोनों ओर 100 मीटर लम्बाई में दीवार बनाने के साथ-साथ 400 मीटर बेस को भी अपलिफ्ट किया गया है।
इस योजना के तहत इस माईनर में किलोमीटर 2.9 से 5.5 तक के क्षेत्र में समिटिंड तल तैयार किया गया है ताकि पानी के रिसाव को रोककर पूरा पानी अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सके। इस परियोजना पर 5 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। विज ने इस ड्रेन के कार्य की समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करें।
इन गांवों को मिलेगा लाभ।  
स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाईजर डा0 अनिल दत्ता ने बताया कि इस माईनर से सम्बन्धित यह परियोजना पूरी होने के बाद न केवल पंजोखरा साहिब बल्कि खतौली, गरनाला, टुडंला, टुडंली, कल्लरहेड़ी व आस पास के क्षेत्र के गांवों के लोगों को भी लाभ होगा। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह त्यागी ने बताया कि डे्रन के उपरोक्त क्षेत्र में समिटिंगड तल तैयार होने से न केवल पानी का रिसाव रूककर पानी अंतिम छोर तक पहुंचेगा बल्कि इस रिसाव के कारण उत्पन्न होने वाली सीलन की समस्या से भी निजात मिलेगी। विभाग के कार्यकारी अभियंता रणवीर सिंह त्यागी ने बताया कि काम पूरा हो जाने के बाद इस माईनर में बुर्जी नम्बर 19.380 तक पूरा पानी पहुंचेगा और यह समिटिंड ट्रफ देवीनगर से हिसार रोड तक डे्रन के क्षेत्र में बिछाई जायेगा।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...