उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में बच्चों को उचित समय पर सही मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो बड़ी मंजिल हासिल करने की राह भी आसान हो जाती है।
बराड़ आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में शिक्षा विभाग द्वारा सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साईंस एंड टैक्नोलोजी इन इंडिया के सहयोग से विज्ञान कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित समर स्कूल कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थीं।
उपायुक्त ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के शिक्षा विभाग और एसपीएसटीआई संस्था के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अकसर विद्यार्थी गणित व विज्ञान विषयों को बड़ी चुनौती मानकर इन्हें पढऩा नही चाहते हैं लेकिन विषयों को रोचक तरीके से सीखने की कला से बच्चों का यह डर दूर हो जाता है। उन्होंने इस समर कैम्प में एसपीएसटीआई संस्था द्वारा बच्चों के लिए निपुण प्रशिक्षक उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी वर्ष भी जिला अम्बाला के लिए इस तरह के शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
एसपीएसटीआई संस्था की महासचिव प्रो0 केया धर्मवीर ने बताया कि उनकी यह संस्था देश के विभिन्न राज्यों में वर्ष 2010 से इस तरह के शिविर आयोजित कर रही है। इस वर्ष हरियाणा के 11 जिलों में सरकारी स्कूलों तथा एक जिला में प्राइवेट स्कूल के लिए इस तरह का शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जून से आरम्भ किए गए इस शिविर में अम्बाला जिला के विभिन्न विद्यालयों के 65 विद्यार्थियों ने नियमित रूप से कक्षाएं अटैंड की हैं। नौवीं से 10 जमा 2 कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में संस्था द्वारा आयोजित साप्ताहिक और फाईनल टैस्ट में मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इस शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए नई दिल्ली से आई कृतिका डोगरा, चंडीगढ़ की वाणी गुप्ता, जोधपुर की महिमा कामरा, जम्मू की सुहानी गुप्ता, उत्तर प्रदेश के नितिन कुमार सोनी और इलाहाबाद के संदीप कुमार मिश्रा को भी उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय प्रंागण में पौधारोपण करके विद्यार्थियों और अध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुशीला ढिल्लों, सुधीर कालड़ा, प्रिंसीपल सुरेन्द्र मोहन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment