Wednesday, 6 June 2018

सौन्टा में बच्चे से पिटाई मामला पुलिस से मिलने पहुंची बच्चे की माँ , मेयर रमेश मल भी रहे मौजूद ।

    अंबाला के सौन्टा गांव के सरकारी स्कूल में स्कूल टीचर द्वारा 9 वी क्लास के छात्र की पिटाई कर दी गयी जिससे बच्चे को दौरा पड़ गया और वो बेहोश हो गया। जिसकी शिकायत लेकर बच्चे का पिता स्कूल पहुंचा तो स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बच्चे के पिता के ही खिलाफ गाली गल्लोच करने की FIR दर्ज करवा दी गयी। इस मामले में पहले शिकायत बच्चे के पिता द्वारा दी गयी थी लेकिन पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर कार्यवाई न करके उलटे बच्चे के पिता को आरोपी बना दिया। इस मामले में बच्चे की माँ के साथ गांव से लोग और अंबाला के मेयर रमेश मल पहुंचे व निष्पक्ष कार्यवाई की मांग रखी। 

                     मेयर रमेश मल के साथ पहुंचा पीड़ित परिवार : 




       बच्चे को स्कूल टीचर ने इतना पिटा कि बच्चे को दौरा पड़ गया जिसके बाद बच्चा बेहोश हो निचे गिर गया। अभिभावकों की माने तो स्कूल ने न तो बच्चे के ट्रीटमेंट करवाया और न ही उसे कोई फर्स्टएड दी। जिससे खफा हो बच्चे का पिता अगले दिन स्कूल गया और टीचर से ऐसी लापरवाही का कारण पहुंचा तो मामला बहस में बदल गया जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बच्चे के पिता कुलदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गयी। लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि पहले शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नही की उलटे उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। उस दिन से बच्चे का परिवार लगातार परेशान चल रहा है। इस मामले को लेकर अंबाला के मेयर रमेश मल की अगुवाई में गांव के लोग DSP से मिले और न्याय की मांग की। 

   इस मामले को लेकर अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी बच्चे के परिवार के लिए न्याय की मांग की और कहा कि इस मामले में पुलिस को किसी के दबाव में काम नही करना चाहिए। यह मानवता के खिलाफ है। 

     इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा शिकायत नग्गल पुलिस थाने में दी गयी थी जहाँ इस पूरे मामले में लापरवाही बरतते हुए पुलिस ने न जाने किस दबाव में काम किया। फ़िलहाल इस मामले में DSP प्रमोद कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा है कि दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर सच्चाई पता की जाएगी और सारा मामला साफ़ किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...