Wednesday, 6 June 2018

#Whatsapp पर बिजली बिल के लिए क्या आपने एड करवाया अपना मोबाईल नम्बर बिजली विभाग के पास ?



              उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता बी.एस. कम्बोज ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब बिजली बिल की जानकारी व्हटसअप पर उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि सभी चार उपमंडलों में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए व्हटसअप ग्रुप तैयार किये जा रहे हैं।  उन्होने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे इस व्हटसअप में अपना नम्बर दर्ज करवाने के लिए सब डिवीजन का नाम, उपभोक्ता का नाम, खाता संख्या और मोबाईल नम्बर सम्बन्धित सब डिवीजन के व्हटसअप ग्रुप में भेजे। उन्होने बताया कि अम्बाला ईस्ट उपमंडल के लिए यह जानकारी मोबाईल नम्बर 9355555120, वैस्ट उपमंडल के लिए मो0न0 8930640884, माडल टाउन उपमंडल के लिए 9068894877 तथा चौडमस्तपुर उपमंडल के लिए 9068852089 पर उपलब्ध करवाई जा सकती है। उन्होने बताया कि उपभोक्ता इन नम्बरों पर मांगी गई उपरोक्त जानकारी दे सकते है और कोई भी उपभोक्ता इन नम्बरो पर काल न करें और केवल केवाईसी के अंतर्गत मैसेज करे। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की बिजली की समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 व 18001801550 की सुविधा भी उपलब्ध है।

          अब वाट्सएप पर आयेगा आपका बिजली बिल :


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...