हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में एक ही दिन में तीन बड़ी लापरवाहियों के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब कर ली है। विज का कहना कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक ही दिन में तीन अस्पतालों में लापरवाही के बड़े मामले सामने आने पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इन मामलों पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली है। पीजीआई में ऑपरेशन थियेटर में एक डाक्टर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को लात मारने का मामला हो या फिर भिवानी के नागरिक अस्पताल से लापता मरीज का एक हफ्ते बाद सड़ी गली हालत में सीएमओ आफिस के पास शव बरामद होने की घटना। चाहे नूहं में दवाईयों को आग के हवाले कर देने जैसी बड़ी लापरवाही की बात हो। इन सभी मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजी हेल्थ से बात करके रिपोर्ट तलब कर ली है। अनिल विज ने कहा कि इन मामलों में जांच के आदेश देते हुए जानकारियां मंगवाई गई हैं। अधिकारी इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।
यूं ही साईकिल चलाते रहे तंवर : विज
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश के मुखिया अशोक तंवर ने अपने दूसरे चरण की साईकल यात्रा के समापन के बाद हरियाणा सरकार को साईकल चलाकर फिटनेस का मंत्र देने की कोशिश की है। तंवर के इस प्रस्ताव पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है अशोक तंवर साईकल चला रहे हैं और परमात्मा करे तंवर सारी जिंदगी यूं ही साईकल चलाते रहें। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं। विज ने कहा कि हम अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। तंवर के साथ हमने कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना है। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे वो यूं ही साईकल चलाते रहें।
No comments:
Post a Comment