पंजाब के दौरे से लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से दिल्ली के लिए देर रात रवाना हुए । इससे पहले अमित शाह का भाजपा नेताओं ने अंबाला छावनी में स्वागत किया । अमित शाह भी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ सेकेंड रुके और मंच पर चढ़ कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और आगे के लिए रवाना हो गए ।
अमित शाह को देखने रात तक डटे रहे कार्यकर्ता :
अमित शाह को देखने रात तक डटे रहे कार्यकर्ता :
रात करीब पौने दस बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चंडीगढ़ से बाय रोड़ अंबाला पहुँचे । शाह को अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होना था । इस दौरान अंबाला छावनी में भाजपा नेताओं ने भारी हुजूम के साथ अध्यक्ष का स्वागत किया । अमित शाह का काफिला कुछ करीब 3 से 4 मिनट के लिए रुका और अमित शाह को भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर और अमित शाह को जय श्री राम के नारों के साथ उनका अंबाला पहुंचने पर उनका स्वागत किया । अमित शाह अपनी गाड़ी से उतरे और मंच पर पहुंच कार्यकर्ताओं की तरफ हाथ हिलाया व अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन की तरफ रवाना हो गए । इसके बाद अमित शाह प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए ।
No comments:
Post a Comment