कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पंजोखरा साहिब माईनर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का किया वायदा पूरा कर दिया है। अनिल विज विज ने क्षेत्र के किसानों की जीवन रेखा कहीं जाने वाली माईनर का उदघाटन आज किया। अनिल विज ने इस मौके मिडिया से बात करते हुए कहा कि 36 साल हो गये हैं इस माईनर को बने लेकिन आज तक इसमें न तो एक बूंद पानी आया और न किसी नेता ने इसकी सुध ली। लेकिन हमने इसके टेल एंड तक पानी पहुँचाने का काम किया है।
माईनर का उद्घाटन करते अनिल विज :
हरियाणा सरकार ने करीब 350 माईनर नेहरो की दुर्दशा सुधारी है जिसमे अंबाला के पंजोखरा साहिब से गुजर रही माईनर की हालत करीब 8 करोड़ की लागत से सुधारी गयी है। इस माईनर के टेल एंड तक पानी नही पहुंचता था जिस दिक्कत को दूर कर दिया गया है। इस माईनर के तेल एंड तक पानी पहुंचने से अब 14 हजार एकड़ में फैले खेतो को पानी आसानी से मिलेगा और किसानो को इसका फायदा भी मिलेगा। आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि 36 साल हो गये हैं इस माईनर को बने लेकिन आज तक इसमें न तो एक बूंद पानी आया और न किसी नेता ने इसकी सुध ली। लेकिन हमने इसके टेल एंड तक पानी पहुँचाने का काम किया है। 14 हजार एकड़ खेतो को इसके पानी का लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment