हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर हिसार अदालत में मानहानि का केस दायर किया है। अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाये गये एक कथित घोटाले के आरोप के बाद कहा था कि दुष्यंत चौटाला भी कहीं नशे के आदि तो नही हो गये हैं क्यूंकि वो उस इलाके से आते हैं जो नशे का आदि माना जाता है। जिसके बाद यह पूरा विवाद ऊपजा। इस पर ने विज ने कहा कि चौटाला ने केस दायर कर दिया तो फिर क्या हो गया हम जवाब दे देंगे।
अनिल विज ने कहा मैंने किसी को नशेड़ी नही कहा :
अनिल विज और चौटाला परिवार में काफी अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन अब यह रिश्ते टूटते दिख रहे हैं सांसद दुष्यंत द्वारा केस दायर करने पर अनिल विज ने कहा कि फिर क्या फर्क पड़ता है जवाब दे देंगे उसका। विज ने कहा दुष्यंत खुद को खबरों में रखना चाहते हैं इसलिए यह खेल रच रहे हैं। मैंने किसी को नशेड़ी कहा ही न ही वो अपने आप ही कही जा रहे हैं। चौटाला परिवार से परिवारिक संबंधो पर विज ने कहा कि वो राजनीती कर रहे हैं संबंधो की जहाँ तक बात है हमारे सभी से व्यक्तिगत संबंध है।
No comments:
Post a Comment