अंबाला पुलिस ने हिन्दू देवी देवताओ की अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यूपी का रहने वाला युवक अंबाला में फ्रूट की रेहड़ी लगता है और भगवान श्री कृष्ण की फोटो को शेयर किया है जिसमे गोपियों को न्यूड दर्शाया गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ 295 ए और आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है युवक ने जिसकी यह पोस्ट शेयर की है उन्हें भी साईबर की मदद से काबू किया जायेगा व यह भी पता लगाया जायेगा कि उसके पास यह तस्वीर कहाँ से आई।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी :
अंबाला पुलिस ने फुर्कान नाम के युवक को हिन्दू देवी देवताओ की अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की एक शिकायत के बाद गिरफ्तार है। युवक ने भगवान कृष्ण की रास लीला की फोटो में न्यूडिटी को दर्शाया है और जिस पर पर हिन्दू संस्कृति पर कमेन्ट किया गया है। गिरफ्तार किये गये युवक ने कहा कि उसने यह उसकी फेसबुक पर यह पोस्ट कैसे शेयर हो गयी उसे नही पता उसका कहना है कि उसने मोबाईल चार्जिंग पर लगाया था तभी किसी ने पोस्ट शेयर कर दी। लेकिन युवक की फेसबुक पर सभी पोस्ट हिन्दुओ के खिलाफ क्यूँ है और यह सारी किसी और ने अलग अलग दिन कैसे शेयर कर दी जिस पर भी आरोपी युवक बहाने गढ़ता रहा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाईल कब्जे में ले लिया है युवक ने यह पोस्ट जिसके फेसबुक वाल से शेयर की है व किस ने यह शरारत की है उसको भी काबू करने की कोशिशे तेज कर दी है। ताकि समाज में को शरारती लोग न बाँट सके। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है उसके पास यह तस्वीर कहाँ से आई।
No comments:
Post a Comment