पंजाब में बढ़ते नशे के असर से अंबाला भी अछूता नहीं रहा। पंजाब की सीमा से सटे होने की वजह से यहां के युवाओं ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की और रोष स्वरूप सड़कों पर उतरे। युवाओं ने नशाखोरी से आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पैदल मार्च निकालकर आम लोगों से भी सहयोग मांगा।
रोष मार्च निकालते युवा :
पंजाब में बढ़ते नशे और तबाह हो रही जिंदगियों ने हुक्मरानों समेत समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पंजाब में उपजे इस नशे के कहर से पंजाब की सीमा से सटा हरियाणा का जिला अंबाला भी अछूता नहीं रहा। इसी चिंता के मद्देनजर अंबाला के युवा सड़कों पर उतरे और बढ़ते नशे के प्रति अपना रोष व्यक्त। ये युवा पैदल मार्च के रूप में अंबाला के बाजारों में निकले और नशाखोरी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आम लोगों से भी इस लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया। इन युवाओं ने कहा कि आज अंबाला के युवा भी बड़ी भारी संख्या में नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। नशे ने कई लोगों की जान लेकर परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। युवाओं ने कहा कि कई गाव और गलियों में तो नशे ने बहुत ज्यादा तबाही मचा रखी है जिसे पुलिस को कंट्रोल करना चाहिए। नशे की गिरफ्त में आकर जो युवा भटक गए हैं उन्हें सही रास्ते पर लाने की भरसक कोशिश की जाएगी।
नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले युवाओं ने दिल को दहला देने वाली व्यथा बयान की। इन्होंने कहा कि आज छोटे छोटे बच्चे नशे की गर्त में जा रहे हैं। पंजाब से सटे होने की वजह से यहां पर नशा इस कदर हावी है कि अब इसकी चपेट में लड़कियां भी आने लगीं हैं। इस बारे में एसपी को शिकायत दी जाएगी। ये नशा कभी भी किसी भी परिवार के बच्चे को अपना निशाना बनाकर उसे तबाह कर सकता है।
No comments:
Post a Comment