अंबाला शहर, 3 अगस्त ( ANU ) कैथल में मनाए जा रहे इनसो के स्थापना दिवस को लेकर इनलो के प्रदेश प्रवक्ता विवेक ललाना ने शुक्रवार को अंबाला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोखा माजरा,जलबेड़ा,बाड़ा,बहबलपुर, नडिय़ाली, खैरां, चौड़मस्तपुर,बड़ौला, कोंकपुर, नूरपुर आदि गांवों में जाकर लोगों को स्थापना दिवस का न्यौता दिया। ललाना ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में होता है। इसके लिए एक सजग नागरिक की तरह हर युवा को राजनीति में अपनी भागीदारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय चाहते है कि एक गरीब का बच्चा भी महाविद्यालय, विश्वाविद्यालय के प्रधान, विधानसभा व लोकसभा के सदस्य के पद पर जाकर जनता की आवाज उठा सके। इसी लक्ष्य को लेकर वह संषर्ष कर रहें है। ललाना ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस को लेकर जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि भाई दिग्विजय चौटाला के हाथ मजबुत करने के लिए लाखों की संख्या में युवा इस सम्मलेन में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद मैंबर दलबीर पूनिया, इनसो जिला प्रधान नवीन हरी, प्रताप चौड़मस्तपुर, लक्की जलबेड़ा, विक्रम बाड़ा, सचिन नंडियाली, असीम खैरा,विकास नंडियाली, दिग्विजय नंडियाल, गैरी, नितिन, करणवीर जलबेड़ा, सत्ता पटवी, गवीन पुनिया व हैप्पी बौंकरा आदि मौजूद रहें।
Friday, 3 August 2018
इनसो के स्थापान दिवस पर लाखों की संख्या में पहुंचेंगे युवा: विवेक ललाना ।
अंबाला शहर, 3 अगस्त ( ANU ) कैथल में मनाए जा रहे इनसो के स्थापना दिवस को लेकर इनलो के प्रदेश प्रवक्ता विवेक ललाना ने शुक्रवार को अंबाला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोखा माजरा,जलबेड़ा,बाड़ा,बहबलपुर, नडिय़ाली, खैरां, चौड़मस्तपुर,बड़ौला, कोंकपुर, नूरपुर आदि गांवों में जाकर लोगों को स्थापना दिवस का न्यौता दिया। ललाना ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में होता है। इसके लिए एक सजग नागरिक की तरह हर युवा को राजनीति में अपनी भागीदारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय चाहते है कि एक गरीब का बच्चा भी महाविद्यालय, विश्वाविद्यालय के प्रधान, विधानसभा व लोकसभा के सदस्य के पद पर जाकर जनता की आवाज उठा सके। इसी लक्ष्य को लेकर वह संषर्ष कर रहें है। ललाना ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस को लेकर जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि भाई दिग्विजय चौटाला के हाथ मजबुत करने के लिए लाखों की संख्या में युवा इस सम्मलेन में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद मैंबर दलबीर पूनिया, इनसो जिला प्रधान नवीन हरी, प्रताप चौड़मस्तपुर, लक्की जलबेड़ा, विक्रम बाड़ा, सचिन नंडियाली, असीम खैरा,विकास नंडियाली, दिग्विजय नंडियाल, गैरी, नितिन, करणवीर जलबेड़ा, सत्ता पटवी, गवीन पुनिया व हैप्पी बौंकरा आदि मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।
अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...
-
पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा...
-
अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल . INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना . ...
-
अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टि...
No comments:
Post a Comment