हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अंबाला में सत्ता परिवर्तन रैल्ली में कार्यकर्ताओं को लाल पगड़ी पहनने का किया आह्वान , पत्रकारों द्वारा गांधी टोपी के पूछे गए सवाल पर दिया बड़ा विवादित ब्यान , कहा गांधी टोपी उस समय का ज़माना था , लेकिन पगड़ी हरियाणा की संस्कृति के साथ जुडी हुई है , लोग पगड़ी से मान सम्मान करते हैं इसलिए जहाँ लोग गांधी टोपी पहनाते हैं वहां हम गांधी टोपी पहनते हैं जहाँ पगड़ी पहनाते हैं वहां पगड़ी पहनते हैं। तंवर ने मंच से हुड्डा पर भी निशाना साधा कहा अब कोई ये सोचे की मै हूँ तो कांग्रेस हैं मैं नहीं तो कांग्रेस नहीं ये मामला चलने वाला नहीं। तंवर की इस विशाल रैली में लाल पगड़ी का जोर दिखा जिससे साफ़ जाहिर है की आने वाले दिनों में हरियाणा कांग्रेस में गुलाबी पगड़ी वार्सिस लाल पगड़ी का जबरदस्त मुकाबला दिखने वाला है।
रैली के दौरान अशोक तंवर :
अंबाला में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपूर सिंह की अध्यक्षता में अंबाला शहर की अनाज मंडी में एक विशाल सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अम्बाला में हुई इस रैली में रैली के आयोजक कपूर सिंह ने मंच से इस रैली मुख्यातिथि का स्वागत किया और वहां मौजूद सैकड़ों कारकर्ताओं से आने वाले समय में अशोक तंवर का समर्थन करने का आह्वान किया ताकि प्रदेश में अशोक तंवर और केंद्र में राहुल गाँधी को शीर्ष पदों पर देख सकें। रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह से लोग इस रैली में पहुंचे हैं उससे लगता है की अंबाला के लोग आने वाले चुनावों में झूठ से बानी सरकार को बाहर कर फिर कांग्रेस को मौका देंगे।
रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके अन्य साथी मंच पर लाल पगड़ी पहने दिखे , अशोक तंवर ने भी लाल पगड़ी को क्रांति का प्रतीक बताते हुए कार्यकर्ताओं को हर जगह लाल पगड़ी में आने का आह्वान किया। अशोक तंवर द्वारा लाल पगड़ी की बात पर जब उनसे पुछा गया की कांग्रेसी गांधी टोपी को क्यों भूल रहें है तो अशोक तंवर ने बड़ा विवादित ब्यान दे डाला और कहा की गांधी टोपी उस समय का ज़माना था , लेकिन पत्रकार द्वारा बीच में टोकने पर अशोक तंवर थोड़ा संभाल गए और बोले कि पगड़ी हरियाणा की संस्कृति के साथ जुडी हुई है , लोग पगड़ी से मान सम्मान करते हैं इसलिए जहाँ लोग गांधी टोपी पहनाते हैं वहां हम गांधी टोपी पहनते हैं जहाँ पगड़ी पहनाते हैं वहां पगड़ी पहनते हैं। तंवर से जब ये पुछा गया की पगड़ी कल्चर को क्या हुड्डा वार्सिस तंवर के बीच की जंग मानी जाये तो तंवर ने लाल रंग को क्रांति का प्रतीक बता दिया , अब ये क्रान्ति किसके लिए है ये आप खुद समझ लीजिये।
सत्ता परिवर्तन रैली में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस की फुट भी खुल कर सामने आ गई , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कारकर्ताओं को कहा की हमारी है कमान बहुत सोच समझ कर फैसला करती है , गरीबों को दलितों को , सभी समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों से सामने आने का मौका मिला है और इसमें सबको सहयोग करना चाहिए , कोई ये न सोचे की मै हूँ तो कांग्रेस हैं मैं नहीं तो कांग्रेस नहीं ये मामला अब चलने वाला नहीं , क्यूंकि राहुल जी को भी पता है की कौन कांग्रेस को वापिस ला सकता है। हालांकि जब अशोक तंवर से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रस में अलग धड़ों की बात को गोल कर के सिर्फ राहुल गांधी के नेतृत्व में एक ही धड़े की बात की।
अशोक तंवर में प्रदेश भर की गौशालों में गायों की मौतों के बाद रहे आंकड़ों पर भाजपा को घेरते हुए कहा की इन्होने पूरे प्रदेश में मात्र एक दो ही गौशालाएं बनाई हैं , न तो ये गायों के लिए घोषित भत्ते दे रहे हैं , गौशालाओं में गाय मर रही हैं और बाहर गोरक्षा के नाम पर पहलु खान और रायबर खान जैसे पशुपालकों को मारा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment