अंबाला के कल्लू माजरा गांव के रहने वाला 12 वर्षीय मंगल नाथ की दोनों किडनियां खराब है। जिसको लेकर पीजीआई चण्डीगढ़ ने बच्चे कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कहा है। बच्चे की माँ बच्चे को किडनी देने के लिए तैयार है लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नही है जिस वजह से यह परिवार ट्रांसप्लांट का खर्च नही उठा सकता। इसलिए परिवार को सरकार व लोगो से मदद की दरकार है।
एक कमरे में रहता है परिवार :
अंबाला के रहेने वाले 12 वर्षीय बच्चे मंगल नाथ की दोनों किडनियां खराब है जिस कारण उसकी पढाई छुट चुकी है परिवार की माली हालत पहले ही ठीक नही है मंगल की बड़ी बहनों की पढाई भी इसी कारण से छुट चुकी है। आज यह बच्चा इस स्टेज पर है कि डाक्टरों ने इसे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया है। माँ अपने बच्चे के दर्द को समझते हुए किडनी देने के लिए तैयार है लेकिन इलाज के खर्च के लिए 4 लाख से 5 लाख रुपयों की जरूरत है जिसका खर्च यह परिवार नही उठा सकता। पिता मजदूरी करता है जिसमें परिवारे का गुजरा हो जाये वही काफी है। इसलिए इस परिवार को मदद की जरूरत है।
बच्चे की माँ के खाते में डाल सकते है आप मदद :
बच्चे की मदद यदि कोई करना चाहता है तो बच्चे की माँ जसपाल कौर के SBI बैंक ब्रांच अंबाला शहर सेक्टर 9 अकाउंट नम्बर - 65162474428. IFSC 0050762 में पैसा डाल सकता है ताकि बच्चे की जान बच सके। बच्चे के पिता का रो रो का बुरा हाल है क्यूंकि मदद के लिए जितना पैसा चाहिए उसका एक हिस्सा भी वो गरीबी की वजह से दे नही दे सकते। बच्चे की मदद के लिए राईजिंग अंबाला फाउंडेशन आगे आई है। फाउंडेशन के प्रधान मक्खन सिंह लूबाना ने 51 हजार रूपए अपनी तरफ से दे दिए हैं और अन्य लोगो से भी इस परिवार की मदद के लिए आगे आने की गुजारिश की है।
No comments:
Post a Comment