Saturday, 11 August 2018

अंबाला जेल के बंदी ने टायलेट की खिड़की से फंदा लगा कर आत्महत्या की।



              अंबाला सेन्ट्रल जेल के एक कैदी ने जेल के टायलेट की खिड़की से अपने तौलिये का फंदा बना का आत्महत्या कर ली । मृतक प्रवीन कुमार (36 ) अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके का रहने वाला था और पिछले कई महीनों से भादंस की धारा 307 के तहत दर्ज एक आपराधिक मामले में यहाँ न्यायिक हिरासत में था ।

                अंबाला सेंट्रल जेल में पहले भी बंदी कर चुके हैं आत्महत्या :



              आज जब जेल के अन्य कैदी ने एक कैदी को जेल के टायलेट की खिड़की से लटके हुए देखा तो उसने इसके जानकारी जेल अधिकारियों को दी । घटना की जानकारी मिलते ही जेल में हडकंप मच गया । जेल में किसी कैदी द्वारा आत्महत्या करना एक गंभीर मामला माना जाता है और मानवाधिकार आयोग भी ऐसे मामले का संज्ञान लेता है।

                   संदिग्ध मौत से हड़कंप :



         जेल कर्मी कैदी प्रवीन को तुरंत सिविल हस्पताल में लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत दिया । पुलिस का कहना है कि डाक्टरों के बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्ट मार्टम करने के बाद शव उसके सम्बंधियों को सौंप दिया जाएगा । घटना की जानकारी मिलते ही प्रवीन के परिजन सिविल अस्पताल में पहुँच गए ।

        प्रवीन के इस बड़े कदम उठाने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है । बलदेवनगर थाने के प्रभारी रजनीश यादव का कहना है कि जेल अधिकारीयों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...