अंबाला के जनसुई गांव में एक 3 साल की अपाहिज बच्ची के साथ रेप में फैंसला देने वाली पंचायत सवालों के घेरे में इस मामले को लेकर अब जनसुई गांव की ग्राम पंचायत का पक्ष आया है गांव के सरपंच ने कहा है कि इस पंचायत में उनके समेत ग्राम पंचायत का कोई भी सदस्य शामिल नही था। यह फैंसला गांव के पूर्व पंच सरपंच थे जोकि बच्ची की बिरादरी के ही है।
पंचायत के सदस्य :
अंबाला के जनसुई गांव में 15 अगस्त को एक साल की अपाहिज बच्ची के साथ गांव के ही बुजुर्ग ने शर्मनाक हरकत की जिस पर 26 अगस्त को हंगामा हुआ। हालांकि बच्ची ने अपने परिजनों को यह बात उसी दिन बता दी थी। इस मामले में बच्ची की बिरादरी के लोगो ने पंचायत की व आरोपी को माफ़ करने के लिए उसे 5 लाख का जुर्माना व मुंह काला करने की सजा दी। लेकिन बच्ची के परिजन नही माने तो इसकी शिकायत पुलिस में पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी हुई। आरोपी खेम सिंह अब अंबाला सेंट्रल जेल में है। इस मामले में अब गावं की पंचायत ने बच्ची की बिरादरी द्वारा पंचायत कर फैंसले को गलत ठहराते हुए कहा है कि यह बहुत ही शर्मनाक फैंसला था। लेकिन इस फैंसले में गांव की पंचायत का सदस्य शामिल नही था उस दिन वे खुद भी गांव में नही थे।
No comments:
Post a Comment