Tuesday, 18 September 2018

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान बना मात्र फोटो सेशन , सांसद रत्न लाल कटारिया के साथ रेलवे के अधिकारियों ने भी चमकाई साफ सड़क।

             भाजपा की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसके तहत भाजपा सरकार के सांसद, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता स्वच्छता का अलख जगा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष स्वच्छता अभियान को मात्र दिखावा और फोटो सेशन करार दे चुका है। इसी कड़ी में अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया स्वच्छता का संदेश देने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाया। खास बात ये रही कि हाथ मे झाड़ू लेने से पहले सांसद जी और अफसरों ने हेल्थ और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा। हाथों में दस्ताने और सिर पर लाल टोपी पहनकर सांसद जी आगे आगे हो लिए और रेलवे के अफसर भी उनके साथ चल दिये। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सांसद जी और रेलवे के अफसर जिस सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं वो पहले से ही चकाचक है जिसे सियासत के झाड़ू से और पालिश किया जा रहा है। साफ सड़क पर झाड़ू लगाने पर जब सांसद जी से सवाल किया गया तो सांसद जी ने कहा कि सफाई करते हुए 20 एक बीड़ियाँ उनके भी रेंज आयी ।



              स्वच्छता अभियान में अंबाला के डीआरएम ने अपनी टीम के साथ श्रमदान दिया तो वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके स्वच्छता का संदेश दिया। इन बच्चों ने अपने हाथों से बनाये हुए कपड़े के थैले सांसद जी और रेलवे के अधिकारियों को भेंट किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंबाला मण्डल के डीआरएम दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जब सांसद और अधिकारी स्वयं स्वच्छता अभियान का संदेश देते हैं तो इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। यदि सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है अंबाला मण्डल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनों पर बायो टॉयलेट भी लगवाए जा रहे हैं जो स्वच्छता में बड़ी सहभागिता निभा रहे हैं। रेलवे ने रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक को साफ, सुंदर और स्वच्छ रखने को हमेशा सर्वोपरि महत्व दिया है।

Monday, 10 September 2018

गांव बाड़ा के गुरतेज ने तमिलनाडू में आयोजित रुरल गेम में वेट लिफ्टिंग के अंदर जीता गोल्ड ।

           अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टिंग मुकाबले में गोल्ड जीतकर अंबाला का नाम रोशन किया है। गोरतलब है कि तमिलनाडू रुरल गेम एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल मुकाबले 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक तमिलनाडू में आयोजित किये गये। बड़ा गांव का गुरतेज सिंह GMN कालेज में बी ए प्रथम वर्ष का छात्र है। गुरतेज की इस जित से गांव में भी ख़ुशी का महौल है हर कोई गुरतेज के प्रदर्शन से खुश हो उसे बधाइयां दे रहा है। गांव बाड़ा के विक्रम बेहगल , गुरसेवक , सुल्तान , गुरविंद्र व रोनी ने गुरतेज को घर पहुंच बधाई दी व जित पर ख़ुशी जताई। 


Wednesday, 5 September 2018

दीपेन्द्र की भाजपा को चेतावनी खुले मैदान में आये पर्दे के पीछे से न दर्ज करवाए मामले।

      अंबाला में रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया .दीपेन्द्र यहाँ सभी को 9 सितम्बर को पेहवा से शुरू होने वाली भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति रथ यात्रा में हिस्सा लेने का न्यौता दिया। इस मौके दीपेन्द्र हुड्डा ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व वाड्रा पर दर्ज हुई FIR पर कहा कि भाजपा ने विफलताओ को छिपाने के लिए मामला दर्ज करने का काम किया है। दीपेन्द्र ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा पर्दे के पीछे से झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की बजाये खुले मैदान में आये। 



        अंबाला रूबरू कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता एंव सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 9 सितम्बर को पेहवा से शुरू होने वाली भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा का निमन्त्रण दिया। इस मौके दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पेहवा में 9 सितम्बर को बड़ी जनसभा होगी जिसके बाद जन क्रांति रथ यात्रा कुरुक्षेत्र में रहेगी। उन्होंने इस मौके अंबाला के लोगो से जन क्रांति रथ यात्रा में हिस्सा लेने की अपील की। 

            हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व राबर्ट वाड्रा पर दर्ज हुई FIR को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह राजनितिक द्वेष से दर्ज किया गया मामला है , भाजपा ने विफलताओ को छिपाने के लिए मामला दर्ज करने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा मामला पहले दर्ज किया गया जाँच की अनुमति बाद में मांगी जा रही है यह बताता है कि FIR बहुत दबाव में दर्ज हुई है। इस दौरान भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा पर्दे के पीछे से झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की बजाये खुले मैदान में आये। 

            सरकार द्वारा प्रदेश में कर्मचारियों पर लगाये गये एस्मा पर भी दीपेन्द्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार असंवेदनशील है। कर्मचारियों से बैठकर बातचीत होनी चाहिए लेकिन कर्मचारियों को बारी बारी हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे प्रदेश का नुकसान होता है। 

Tuesday, 4 September 2018

अंबाला दुष्यंत चौटाला ने युवा सम्मेलन में की शिरकत ।

            अंबाला में आज इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला इनैलो के युवा सम्मलेन में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पहुंचे । इस सम्मलेन के बहाने दुष्यंत ने आगामी आठ सितंबर को इनैलो के बंद में बढ़चढ़ कर भाग लेने व् 25 सितंबर को चौधरी देवी लाल 105 वां जन्म दिन मनाने के लिए निमंत्रण भी दिया ।

             एसवाईएल को लेकर इनैलो लगातार हरियाणा सरकार से लड़ाई लड़ रही है । अब आगामी आठ सितंबर को इनैलो ने हरियाणा बंद का का एलान किया हुआ है उसी को सफल बनाने के लिए इनैलो के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला अपने युवा कार्यकर्ताओं को बंद को सफल बनाने के लिए आज अम्बाला में इनैलो के सम्मलेन में पहुंचे । दुष्यंत ने बताया कि आज ज्यादा से ज्यादा इनैलो संगठन में लोगो को जोड़ने के लिए वे मुहीम चलाये हुए है साथ ही आठ तारीख को हरियाणा बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने आये है व् साथ ही 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवी लाल जी के 105 वे जन्म दिवस पर गोहाना में सम्मेलन का निमत्रण भी देने आये है ।


                पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हूडा ओर कांग्रेस के  जमाई वाड्रा पर मामला दर्ज होने को दरुस्त ठहराते हुए दुष्यंत ने कहा कि यह तो चार साल पहले ही काम हो जाना चाहिए था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि इसमें जो देरी की गई है वो इन्हें सेफ रास्ता देने की तैयारी बीजीपी सरकार ने की है।


             हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम में 40 फीसदी मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा लाने पर बधाई देते चौटाला ने कहा कि उससे पहले 33 फीसदी मेडल लाने का काम किया था यह साबित कर देता है कि देश ही नही पूरे विश्व मे हरियाणा के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है लेकिन उनके सम्मान में जो सरकार ने कमी छोड़ी है उससे दुख होता हैं कि ऐसे लोग आज सत्ता में आकर बैठ गए जो लोग अपने खिलाड़ियों का भी मान सम्मान नही कर सकते।

Monday, 3 September 2018

बेरोजगारों की जेब खाली सरकारी खजाने लबालब - दुष्यंत चौटाला ।



             चंडीगढ़ : प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में सरकारी पदों पर नियुक्ति करने में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने न केवल ढुलमुल रवैया अपनाया बल्कि फीस के नाम बेरोजगारों की जेबें खाली कर सरकारी खजाने को लबालब कर दिया। वहीं नौकरी के नाम पर प्रदेश के युवाओं की झोली खाली ही रही। सरकार के ढुलमुल नीति का परिणाम यह रहा है कि हजारों की संख्या में निकाली गई नौकरियों में से तीन प्रतिशत से भी कम लोगों को रोजगार मिला। खाली पदों पर भर्ती करने वाली प्रदेश की संवैधानिक संस्थाओं एचपीएससी और एचएसएससी ने या तो रिक्तियों को रद्द कर दिया या फिर इन पदों की भर्ती प्रक्रिया को ही लटका दिया। यह सनसनीखेज खुलासा सोमवार को इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया।




सांसद दुष्यंत चौटाला ने सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि तीन साल में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की लगभग आठ हजार पदों की रिक्तियों पर 388278 युवाओं ने आवेदन किया था। उन आवेदकों से सरकार ने फीस के तौर पर 7 करोड़ 22 लाख 93 हजार 685 रूपये की राशि वसूली। जबकि रोजगार केवल 209 युवाओं को दिया गया जो कि रिक्तियों का केवल 2.7 प्रतिशत है।


  इनेलो सांंसद ने कहा कि इसी तर्ज पर हरियाणा स्टाफ  सेलेक्शन कमिशन ने काम किया। उन्होंने बताया कि साल 2014 से 2018 के बीच कुल अलग-अलग 612 पदों के अंतर्गत 64063 वेकेंसी के लिए आवेदन हुए जिनमें से अभी तक केवल 13551 पदों पर नियुक्तियां हुई है। सरकार ने एसएससी के उपरोक्त पदों में से 8194 पदों रद्द कर दिया गया जबकि आवेदकों से इन सभी पदों की फीस वसूल ली गई थी। आंकड़ों से स्पष्ट सरकार द्वारा लगभग 20 प्रतिशत पद ही भरे गए है बाकि सरकार की लूट की मंशा और ठेका प्रथा के पोषण के लिए खाली छोड़ दिए गए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की लूट इस कद्र हावी है कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने हालिया एचसीएस और अलाइड सेवाओं की भर्ती के लिए पाठ्यक्रम डाउनलोड करने पर भी100 रुपए फीस रखी है जबकि यह हर एक अभ्यर्थी के लिए मुफ्त होना चाहिए था। इनेलो सांसद ने एचपीएससी को ‘हरियाणा पब्लिक शोषण कमीशन’ की संज्ञा दी।

उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि बेरोजगारी से तंगहाल युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी 50 प्रतिशत रिजर्वेशन हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए हो। उन्होंने याद दिलाया कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सरकार के दौरान प्राइवेट कंपनियों में 82 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा प्रदेश के युवाओं को दी गई थी जो मौजूदा भाजपा सरकार में केवलमात्र 18 प्रतिशत हैं।



सांसद चौटाला ने कहा कि इनेलो युवाओं के हकों के लिए संघर्षरत व वचनबद्ध है जिसके चलते इनेलो 6 सितम्बर को गुरुग्राम से ‘रोजगार मेरा हक’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राज्य की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए एक चेतावनी है। अगर सरकार युवाओं के हकों की यूं ही अनदेखी करती रही तो इनेलो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

आज के बच्चों को भारत की संस्कृति और धर्म का पूर्ण ज्ञान नहीं: देवेंद्र वर्मा ।


                   पंचकूला सेक्टर पांच स्थित होटल सिराज-2 में देव मानव सेवा ट्रस्ट राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के तत्वावधान में जय हिंद अवार्ड 2018 आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रुप में श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश, काली माता मंदिर पटियाला, मां कामख्या देवी पीठ के पीठाधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज व गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र वर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुनीता वर्मा ने शिरकत की। जगत गुरु पंचानन्द गिरी महाराज ने कार्यक्रम में समाज सेवा करने वाले देश भर की 50 हस्तियों को मंच द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंचानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार, देश की संस्कृति और धर्म की रक्षा का ज्ञान भी दें। इस दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र वर्मा ने कहा कि आज के बच्चों को भारत की संस्कृति और धर्म का पूर्ण ज्ञान नहीं है। जिसके चलते हमारा धर्म लुप्त होता जा रहा है। आज देश के बच्चों को धर्म का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अगर हम लोग अपने धर्म की रक्षा करने में कामयाब हो जाते है तो किसी की हिम्मत नहीं जो हमारे देश की तरफ आंख उठा कर देख सके। उन्होंने कहा कि  भारत देश ऋषि-मुनियों, देवी-देवताओं की धरा है। इतिहास गवाह है जब भी देश पर संकट आया तो ऋषि-मुनियों और देवी-देवताओं ने अपना धर्म को सर्वप्रिय समझा और शस्त्र तक उठा लिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ धर्म का ज्ञान देना शुरू कर देंगे तो हमारा देश अपने आप सुरक्षित हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र वर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुनीता वर्मा द्वारा किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश, काली माता मंदिर पटियाला, मां कामख्या देवी पीठ के पीठाधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। जिसके पश्चात देवेंद्र वर्मा ने अन्य समाजसेवियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 


Saturday, 1 September 2018

चित्रा बनी अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव


                           
             अंबाला छावनी - हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला विंग में एक साधारण से कार्य्रकर्ता के तोर पर राजनितिक जीवन की शुरुआत करने वाली अंबाला की बेटी चित्रा सरवारा के राजनीतिक कद में बड़ा उछाल आया है। चित्रा के पार्टी के प्रति समर्पण व प्रगतिशील सोच एवम उनके आत्मविस्वास के चलते और उनके महिला अधिकारों के प्रति सजग होने की वजह से कांग्रेस जैसी लिकतान्त्रिक एवम राष्ट्रीय पार्टी ने उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद पर सुशोभित किया इसकी बारे में पार्टी संगठन एवम कार्येकर्तों को अशोक गहलोत (महासचिव,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी )द्वारा पत्र जारी कर सूचित किया गया की । चित्रा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव जैसे एहम पद की जिम्मेदारी मिलने पर अंबाला के लोगों एवम खास-कर कांग्रेस कार्येकर्तोओं में काफी जोश और उत्साह है।





     अगर राजनितिक परिपेक्ष में बात करे तो चित्रा ने अपने काम से हर किसी को कायल कर दिया है। चित्रा का राजनीतिक सफर नगर निगम की पार्षद के तौर पर शुरू किया जो बेहद कामयाब रहा है और चित्रा ने वार्ड में विकास के बम्पर काम करवाये हैं। चित्रा सरवारा का नाम कांग्रेस की तेजतर्रार और कद्दावर नेत्रियों में शुमार होता है। चित्रा सरवारा की वाकपटुता और उनके राजनीतिक ज्ञान को देखते हुए पार्टी के संगठन ने उन्हें कांग्रेस की आवाज बनाया और महिला कांग्रेस में अनेको पदों जैसे रोहतक का कोर्डिनेटर, हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रवक्ता,हरियाणा महिला कांग्रेस की उपप्रधान,वरिष्ठ उपप्रधान,अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज जैसी अहम जिम्मेदारी भी दी गयी। इसके बाद कांग्रेस संगठन ने चित्रा के काम और लगन को देखते हुए उन्हें सोशल मीडिया की मैदान ए जंग में पार्टी योद्धा के तौर पर उतारा और उन्हें सोशल मीडिया की राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव बनाया। इसके आलावा चित्रा ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का लोगो भी डिज़ाइन किया जिसका अनावरण पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम महिला कांग्रेस के कार्येक्रम में किया । चित्रा के काम को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव खुले मंच से सराह चुके हैं। राहुल गांधी से मिली सराहना और शाबाशी के बाद अब अंबाला की बेटी चित्रा सरवारा को कांग्रेस संगठन ने उन्हें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनाकर उन पर विश्वास जताया है। चित्रा ने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरी उतरते हुए देश और पार्टी हित मे पूरी ऊर्जा से काम करती रहेगी ।

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...