Tuesday, 28 November 2017

अंबाला पी के आर जैन वाटिका के कार्तिकेय ढींगरा . भारत वर्ष के 30 सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लेखन में चयनित




  • पी0 के0 आर0 जैन वाटिका के छात्र अपने अच्छे प्रतिभा के बल पर हरियाणा में अपनी पहचान बना चुके हैं चाहे वो खेल-कूद का क्षेत्र हो या पढ़ाई से संबंधित गतिविधियाँ। पी0 के0 आर0 जैन वाटिका के एक और होनहार छात्र कार्तिकेय ढींगरा में भी अपने कौशल के बल पर स्कूल का ही नहीं बल्कि अंबाला का नाम भारतवर्ष के मानचित्र पर चमकाया। नन्हीं छाँ फाँऊडेशन जो कि ‘‘बेटी बचाओ और वातावरण‘‘ के लिए देश भर में काम कर रही है ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय ‘बाल विवाह कैसे रोकें‘ आयोजित किया और देशभर के इन सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का मूल्यांकन दिल्ली लिटरेरी सोसाईटी तथा के0 पी0 एम0 जी0 द्वारा किया गया। कार्तिकेय ढींगरा अच्छे लेखन के बल पर भारत वर्ष के 30 सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लेखन में अपना नाम दर्ज कराया  । पुरस्कार के पारितोषिक के रूप में कार्तिकेय ढींगरा को नन्हीं छाँ फाँउडेशन द्वारा आयोजित और एन. आई. आई. टी. यूनिवर्सिटी के संयोजन से आयोजित पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम  में विभिन्न प्रदेशों से आए 29 प्रतिभाशाली छात्रों के साथ भाग लेने का  स्वर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यक्रम  एन आई आई टी कैंपस  , नीमराना (राजस्थान) में 11 दिसंबर 2017 से 15 दिसंबर 2017 तक चलेगा। इससे उसे देश भर के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अपने विचार आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा। 

 कार्तिकेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्राचार्या उमा शर्मा तथा इंग्लिश एच0 ओ0 डी0 अर्चना शर्मा को दिया। उसने कहा कि वह अपनी प्राचार्या का आभारी है जिन्होंने उसे इतना सुनहरा अवसर दिया और प्रेरित किया।
प्राचार्या उमा शर्मा ने भी कार्तिकेय को इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाटिका के प्रधान गुलशन जैन, सैक्टरी  गौरव जैन, मैनेजर उमेश जैन, कैशियर  विक्रांत जैन ने भी कार्तिकेय ढींगरा को शुभकामनाएँ तथा आशीर्वाद दिया।
अपने
संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि पी0 के0 आर0 वाटिका अपने सिद्धांत और बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय  इस प्रयास मे और आयाम जोड़ते रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...