पी के आर जैन हैल्थ केयर का अंबाला वासियों को एक और नायाब तोहफा ।
मात्र छ महीने पहले शुरू किए गए पी के आर जैन हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट ने अंबाला तथा आसपास के लोगों के मन में अपनी अनूठी छाप छोड़ दी है ।
अंबाला के आसपास के क्षेत्रों ( नाहन, यमुना नगर , कुरुक्षेत्र , पहोवा, राजपुरा ) से लोग यहां भारी मात्रा में पहुंच कर सेहत सेवाओं का लाभ उठा रहे है । पैथ लेबोरेटरी , एमआरआई, सी टी स्कैन , अल्ट्रा साउंड के बाद एडवांस डेंटल केयर सेंटर की सफलता के बाद अंबाला वासियों की मांग पर ओपीडी 4 दिसंबर से शुरू की जा रही , जिसका समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2.40 बजे तक होगा । अरूण जैन बजाज , प्रधान पी के आर जैन हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट ने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर एस. के बंसल मरीजों का चेकअप तथा इलाज करेंगे । डॉक्टर एस. के बंसल एक माहिर डॉक्टर है जिन्हें 35 वर्षों के तजुर्बा है । उन्होंने बताया कि लंबे समय से मरीज मांग कर रहे थे कि ओपीडी होनी चाहिए जिससे समय की बचत हो सके ।
विनय जैन , सेक्रेटरी एवम् कुशल जैन , कैशियर ने अपने सयुंक्त व्यकत्व में कहा कि वह अंबाला तथा आसपास के शहरों के वासियों के विश्वास के आभारी है तथा विश्वास दिलाते है कि भविष्य में और भी बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment