हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के सुभाष पार्क के सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 18 करोड़ की लागत से बनने वाले थीम पार्क में ओपन एयर थिएटर, कैफेटेरिया, झील में बोटिंग, चिल्ड्रन पार्क, खूबसूरत मीनार, सूंदर एवम आकर्षक गेट, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन आदि सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाएगी । इस परियोजना को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर बने पार्क के शिलान्यास के अवसर पर बोलते हुए अनिल विज भावनाओ में बह गये और कह दिया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर गाया गीत " ले दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल " पर विवादित टिप्पणी कर कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है विज ने कहा कि ये गीत देश के लिए शहीद हुए शहीदों का अपमान है ।
लोगों को यह गीत सुनाकर गुमराह किया जाता है क्योंकि देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जाने दी है । भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव , सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को क्यों भुला कर ये कहा जा रहा है कि दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
कांग्रेस ने नेता शशी थरूर द्वारा राजपूत राजाओ पर टिप्पणी किये जाने पर अनिल विज ने कहा कि ऐसा वही लोग कह सकते हैं जिनमे देश के इतिहास के प्रति अनभिज्ञता है और जो अपने लोगो को महिमा मंडित करने की बजाये अक्रान्ताओ का महिमा मंडित करते हैं शशी थरूर को चाहिए कि वो हिंदुस्तान का इतिहास पढ़े। इस दौरान पद्मावती फिल्म पर अनिल विज ने एक बार फिर बेबाकी से कहा कि यह फिल्म इतिहास के साथ बहुत बड़ा छेड़छाड़ है इस फिल्म को प्रदर्शित नही किया जाना चाहिए। विज ने कहा रानी पद्मावती वो थी जिन्होंने 16 हजार महिलाओ के साथ जोहर किया उन्हें सार्वजनिक तौर पर लोगो के सामने नाचते हुए दिखाया जा रहा है इसे हिंदुस्तान कभी माफ़ नही करेगा।
चण्डीगढ़ में लड़की से के साथ गैंग रेप के मामले पर विज ने कहा कि चण्डीगढ़ प्रशासन पूरे तरीके से काम कर रहा है जरुर दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी। विज ने कहा कि हम ऐसा नही कहते कि सभी दुष्ट खत्म हो गये दुष्ट हैं लेकिन हमारी सरकार दुष्टों को सजा देने के लिए तत्पर रहती है।
भाजपा के सांसद राज कुमार सैनी द्वारा 26 नवम्बर को जींद रैली में राजनीती भविष्य की घोषणा के सवाल पर विज ने कहा कि बीजेपी एक बहता हुए दरिया है सुनामी है इसके सामने जो आएगा फना हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment