Saturday, 18 November 2017

अंबाला प्रेमी के जन्मदिन का जश्न मानने आई प्रेमिका ने होटल के कमरे में किया सुसाईड , प्रेमी को पुलिस ने लिया हिरासत में

             
प्रेमी का जन्मदिन मनाने कुरुक्षेत्र से अंबाला आई लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनो दोपहर को केंट के लालकुर्ती बाजार के एक होटल में कमरा लेकर ठहरे थे । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़के को हिरासत में ले लिया । बताया जा रहा है कि लड़की और लड़का शादी करना चाहते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

              प्रेमी संग कुरुक्षेत्र से अंबाला आई प्रेमिका ने लालकुर्ती बाजार स्थित होटल के कमरे में खुद की चुन्नी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों यहाँ जन्मदिन का जश्न मनाने आये थे।  होटल मालिक के अनुसार आज दोपहर एक प्रेमी जोड़ा उनके होटल में आराम करने आया और होटल के मैनेजर ने सभी फॉर्मेलिटी पूरी करके इन दोनों को कमरा दे दिया । यह दोनों ऊपर कमरे में चले गए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि प्रेमिका ने फांसी लगाकर कमरा नंबर 102 में आत्महत्या कर ली। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना थाना पढ़ाव पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर आकर लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

                 कुछ ही देर में थाना पड़ाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और कमरा नंबर 102 को बाहर से बंद कर दिया जिसके अंदर इस लड़की की लाश पंखे से लटकी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाल कुर्ती बाजार के एक होटल में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । जिस पर वह मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने एक दिव्यांग लड़के को उस कमरे में पाया। पुलिस के अनुसार पूछने पर पता चला कि यह दोनों लड़का और लड़की कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में शादी करना चाहते हैं। लड़के ने पुलिस को यह भी बताया कि आज उसका जन्मदिन है और वह जन्मदिन मनाने के लिए कुरुक्षेत्र से अंबाला आए थे और इस होटल के कमरे में रूके थे। जब लड़का बाथरूम में फ्रेश होने के लिए गया और उसने अंदर से आवाज लगाई तो लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया। जैसे ही वह बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी प्रेमिका पंखे से लटकी हुई है । कुछ समय बाद होटल का नौकर चिल्लाता हुआ नीचे आया। उसने इसकी सूचना होटल मालिक को दे दी । उसका कहना है कि वे दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले तैयार नहीं थे । आज भी अपना जन्मदिन मनाने लड़की को लेकर यहां आया था। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है और मौके ओर फरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। पुलिस मृतका के परिजनों की इंतजार कर रही है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...