कांग्रेस हाईकमान को जय तीर्थ दहिया का अल्टीमेटम,हुड्डा को अध्यक्ष बनाओ नही तो देंगे 12 विधायक बनाएंगे दल
जय तीर्थ दहिया के इस बयान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आई टी) के प्रदेश सचिव राघव विज ने कहा कि बूढ़ा सठिया गया है। राहुल गांधी से निवेदन है कि इस जय तीर्थ दाहिया को निलंबित कर तीर्थ यात्रा पर भेज देना चाहिए। जय तीर्थ दहिया के खिलाफ करवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक साजिश के तहत पार्टी को कमजोर करने का काम किया है, जय तीर्थ दहिया ऐसी बयानबाजी करके दबाव की राजनीति कर रहे हैं ।
जय तीर्थ दहिया के इस बयान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आई टी) के प्रदेश सचिव राघव विज ने कहा कि बूढ़ा सठिया गया है। राहुल गांधी से निवेदन है कि इस जय तीर्थ दाहिया को निलंबित कर तीर्थ यात्रा पर भेज देना चाहिए। जय तीर्थ दहिया के खिलाफ करवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक साजिश के तहत पार्टी को कमजोर करने का काम किया है, जय तीर्थ दहिया ऐसी बयानबाजी करके दबाव की राजनीति कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment