हरियाणा सरकार ने किसानों की पराली की गांठें खरीदने का जो फैसला किया है उस पर किसानों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। किसानो ने सरकार के इस कदम को देरी से उठाया गया सही कदम बताया है। वही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सरकार के इस कदम को किसान हितैषी करार देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है।
हरियाणा सरकार ने किसानों की पराली खरीदने का फैसला लिया है। सरकार की योजना के अनुसार पराली की गांठो का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। वहीं अम्बाला के किसानों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास तो अच्छा है पर अब तो ज्यादर किसानों के पास पराली है ही नही। किसान खुद पराली को जड़ से निकाल सकें ऐसी किसानों के पास न तो कोई तकनीक है और न ही मशीनरी।
खेतों में किसानों ने अगली फसल की बुवाई भी शुरू कर दी है। किसान कहते हैं कि उन्हे पराली या फसलों के अवशेष जलाने का कोई शौक नही है। किसान हर कदम पर सरकार के साथ हैं। सरकार किसानों को मदद के तौर पर संसाधन मुहैया करवाये।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सरकार के किसानों की पराली खरीदने के कदम को सराहनीय करार देते हुए कहा कि सरकार ने ये पॉलिसी किसानों के हित के लिए बनाई है। किसानों को संसाधन मुहैया करवाने से लेकर सबसिडी तक पर सरकार बखूबी काम कर रही है। भाजपा के राज में किसान खुशहाल और सम्पन्न हुआ है।
No comments:
Post a Comment