अंबाला के मनमोहन नगर इलाके से जिला बाल सरंक्षण विभाग ने एक बच्ची को रेस्क्यू करवाया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को जिसने गोद लिया था उसकी मौत हो चुकी है उसके बाद बच्ची को कोई और पाल रहा है जहाँ बच्ची से भीख मंगवाई जा रही थी। जब बच्ची के पास टीम पहुंची तो बच्ची ने एक बाबा पर अश्लील हरकते करने व मुंह बोले पिता पर शराब पीकर पिटाई करने का आरोप भी लगाया। फ़िलहाल बच्ची को जिला बाल सरंक्षण विभाग की टीम साथ ले गयी है।
अंबाला शहर के मनमोहन नगर में एक 11 साल की बच्ची से भीख मंगवाने की शिकायत जिला बाल सरंक्षण विभाग को मिली थी शिकायत में लिखा गया था कि बच्ची अनाथ है और उससे एक रिक्शा चालक भीख मंगवा रहा है। यह शिकायत इलाके के रहने वाले संत बाबा गोबिंद दास ने ही की थी बाबा का आरोप था कि उसने यह बच्ची सुखदेव राम नाम के एक व्यक्ति को गोद दिलवाई थी उसकी बाद में मौत हो गयी और बच्ची को रविन्द्र पालने लगा अब बच्ची से भीख मंगवाई जा रही है। जब टीम वहां जाँच के लिए पहुंची तो मामला अलग ही निकला बच्ची व बच्ची का पालन पोषण करने वाले रविन्द्र ने बाबा पर ही बच्ची से छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया। बच्ची ने बताया कि बाबा उसे तंग करता था। उसका पिता भी शराब पीकर उसको मारा करता था।
मामला बच्ची के नाम प्रापर्टी से भी जुड़ा है जिसे उसे पालने वाला रविन्द्र व बाबा हथियाना चाहता है। मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव राम को यह बच्ची बाबा ने ही गोद दिलवाई थी जिससे कानून गोद लिया गया था लेकिन सुखदेव राम बुजुर्ग हो गया था व उसकी मौत कुछ साल पहले हो गयी थी जिसके बाद से रविन्द्र बच्ची को पाल रहा था। लेकिन अब बच्ची बड़ी हुई तो उस पर सब दावेदारी करने में लगे हैं। बाबा से जब इस मामले पर बात की गयी तो बाबा ने कहा कि यह उसे फंसाने की साजिश है वो एक संत हैं वो बच्ची उनकी बेटी है उन्होंने ने ही इसे गोद दिलवाया था।
इस पूरे मामले पर जिला बाल सरंक्षण विभाग ने आसपास रहने वाले लोगो से भी टीम ने पूछताछ की जिसमे बाबा को सभी ने दोषी बताया। फ़िलहाल जिला बाल सरंक्षण विभाग टीम ने बच्ची को रेस्क्यू करवाने के बाद उसे अपने पास रखा है। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी का कहना है कि यह मामला प्रापर्टी से जुड़ा है बच्ची इनमे से किसी की नही है। बच्ची ने बाबा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जाँच के बाद मामला पुलिस को सौंपा जायेगा।
No comments:
Post a Comment