Thursday, 21 December 2017

अंबाला से पटना साहिब के लिए विशेष ट्रेन श्रधालुओ को लेकर रवाना , पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने दी हरी झंडी

        गुरु गोबिंद सिंह जी के 351 वें प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब में राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जा रहा है। इसको लेकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन श्रधालुओ का जत्था लेकर पटना साहिब के लिए रवाना हुई। ट्रेन को हरी झंडी पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने दी और वे खुद भी ट्रेन में जत्थे के साथ सवार होकर पटना साहिब के लिए रवाना हुए।  श्रधालुओ ने मुफ्त ट्रेन सेवा के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया। 

         पटना साहिब के लिए अंबाला छावनी से आज विशेष ट्रेन श्रधालुओ को लेकर रवाना हुई। ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर सरकार की तरफ से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। ट्रेन में मेडिकल सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रधालुओ का जत्था वाहेगुरु का सिमरन करते हुए ख़ुशी ख़ुशी पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। पटना साहिब जाने की ख़ुशी व सरकार द्वारा मुहैया करवाई गयी व्यवस्था से श्रद्धालु खासे प्रभावित व संतुष्ट दिखाई दिए। यात्रियों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया व कहा कि ट्रेन में हर सुविधा है वे इससे काफी खुश है। 

        पटना साहिब के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन को पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने हरी झंडी देकर रवाना किया।  इस दौरान अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे। बख्शीश सिंह विर्क भी ट्रेन में सवार होकर पटना साहिब दर्शनों के लिए रवाना हुए। इस मौके बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की संगत के लिए बहुत बढिया सौगात दी है। उन्होंने बताया दिल्ली में 2 बजे मुख्यमंत्री ट्रेन का स्वागत करेंगे व आगे के लिए हरी झंडी देकर ट्रेन को रवाना करेंगे। सरकार द्वारा उनकी द्युतिमान् लगाई गयी है कि वे संगत के साथ पटना साहिब जाये। ट्रेन में सभी सुविधाओ का ख्याल रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...