हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में सरकार नही बल्कि इवेंट मैनेजमेंट के काम करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि थोड़ी सी कमीं हमारे से जरुर रह रही है क्यूंकि हम कानून से बंधे हुए न होते हैं अगर वो न होता तो इनको कब का अंदर डाल दिया होता। फिर इनको पता चलता सरकार किसको कहते हैं। विज ने कहा हुड्डा के जेल जाने के दिन थोड़े रह गये हैं यह रथ पर जाना चाहते हैं तो इनकी मर्जी है।
मुख्य केंद्रीय संसदीय सचिवों की नियुक्ति करके सी.एम. ने राजकीय कोष को नुक्सान पहुंचाया है इसको लेकर अदालत में याचिका दायर की गयी है जिसको लेकर अनिल विज ने अंबाला में कहा कि ऐसे मुकदमे बाज देश में बहुत सारे हैं। जो किसी न किसी बात को लेकर कोर्ट में मुकदमा डालते रहते हैं। इसका जवाब वहां दे दिया जायेगा।
राबर्ट वाड्रा द्वारा ट्वीट किया गया है कि वो ऐसे मामलो की परवाह नही करते। जिस पर विज ने जवाब देते हुए कहा कि यदि वाड्रा परवाह नही करते तो ट्वीट क्यूँ कर रहे हैं। उनके आदमी अंदर हुए हैं और धीरे धीरे जो कानून का शिकंजा है वो राबर्ट वाड्रा की तरफ बढ़ रहा है इसलिए तो यह ट्वीट निकल रहे हैं।
मुस्लिम ला बोर्ड ने तीन तलाक के खिलाफ बिल को शरीयत के खिलाफ बताया गया है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कानून महिलाओ के पक्ष में है। महिलाओ के साथ जो सदियों से जुल्म होता आ रहा है उससे छुटकारा दिलवाने के लिए है। इसलिए सारा देश इस बिल के पक्ष में हैं।
No comments:
Post a Comment