Tuesday, 26 December 2017

अंबाला रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने वाला फर्जी पत्रकार पुलिस के चढ़ा हत्थे , पत्नी भी देती थी ठगी में सहयोग

           अंबाला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगो के ठगने वाले पति पत्नी को करनाल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मनोज शर्मा नाम का व्यक्ति खुद को पत्रकार बताता था और लोगो पर दबाव बनाकर पैसे ठग लेता था। पुलिस का कहना है कि साढ़े लाख की ठगी के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ लाखो की ठगी की और भी शिकायते मोखिक तौर पर मिल रही है। फ़िलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

         अंबाला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नी लाखो की ठगी कर चुके हैं। यह लोगो से झूठ बोलते हैं और ठगी कर इलाका बदल लेते हैं। पुलिस की माने तो पकड़ा गया ठग मनोज शर्मा खुद को पत्रकार बताता था और रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखो रूपए लेकर चंपत हो जाता था। इसके इस खेल में इसकी पत्नी सुमन शर्मा भी इसका पूरा सहयोग करती थी जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ठगी के पैसे से खरीदे गये काफी सामान को इनसे रिकवर कर इन्हें जेल भेज दिया है। 

       
 पकड़ा गया फर्जी पत्रकार वेकेंसी देख कर पता लगता था कि किस विभाग में किस पद की नौकरी निकली है जिसके बाद यह शिकार खोजता और उन्हें बेवकूफ बना नौकरी के लालच में फंसा लेता और लाखो रूपए ऐंठ लेता। पुलिस का कहना हैकि इनके खिलाफ मौखिक तौर पर लाखो की और भी ठगीयों की शिकायते आ रही है जिस हिसाब से यह लाखो रूपए लोगो से ठग चुके हैं। जिसकी जाँच पुलिस कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...