एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट कहे जाने वाली अंबाला की कपड़ा मार्किट अब इन्क्रोच्मेंट के कारण अपना अस्तित्व खोते जा रही है जिसको बचाने के लिए कपड़ा मार्किट के दुकानदारो ने खुद पहल करते हुए पुलिस से मांग की है कि मार्किट में इन्क्रोच्मेंट को हटवाया जाये व मार्किट के रस्ते को वन वे किया जाए। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अंबाला को बकायदा मांग पत्र सौंप जल्द एक्शन की मांग की रखी गयी।
अंबाला की कपड़ा मार्किट में पनपती अवैध रेहड़ी मार्किट व इन्क्रोच्मेंट की वजह से यहाँ दुकानदारो का व्यापार कम होने लगा है जिसके चलते अब दुकानदारो की नींद भी टूटी है दुकानदारो ने खुद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कपड़ा मार्किट से अवैध रेहड़ियों अतिक्रमण व रास्ते को वन वे करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। कपड़ा मार्किट में आने वाले लोगो को दिक्कते न उठानी पड़े इसको लेकर दुकानदार अब खुद मुहीम चलाना चाहते हैं व अतिक्रमण करने वालो से भी निजात चाहते हैं। दुकानदार चाहते हैं कि साथ ही कपड़ा मार्किट में शुरू हो चुके ठगी के सिस्टम पर भी रोक लगे यहाँ मार्किट में आने वाली महिलाओ के साथ बदसलूकी होती है उनका हाथ पकड़ कर दुकान में जबरदस्ती खरीद के लिए खिंचा जाता है यह सब कमिशन के लिए होता है ऐसे लोगो पर कार्यवाई होनी चाहिए।
अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्किट में हरियाणा , पंजाब , हिमाचल सहित कई राज्यों से व्यापारी यहाँ कपड़ा खरीदने पहुंचते हैं उसके इलावा कपड़ा मार्किट रिटेल में भी अच्छी पहचान रखती है जिसके लिए भी खरीददार यहाँ दूर दराज से आते हैं .
No comments:
Post a Comment