अंबाला में भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। स्मृति समारोह में स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की बेटी मनजीत कौर की बेटी ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में ज्ञानी जैल सिंह के पोते व पंजाब के कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह , मोगा से विधायक हरजोत कमल व अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान ने भी शिरकत की।
भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की इमानदारी व परिश्रम को सब याद रखे व उनके जीवन से प्रेरणा ले आगे बढ़े इसको लेकर अंबाला में विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा ने स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन किया। जिसमे स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की बेटी मनजीत कौर व पंजाब से विधायक कुलतार सिंह , विधायक हरजोत कमल व विधायक सुरजीत धीमान ने भी हिस्सा लिया। इस मौके सभी ने ज्ञानी जैल सिंह के जीवन के बारे में अपने विचार साँझा कीये। ज्ञानी जैल सिंह की बेटी डाक्टर मनजीत कौर ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह कहते थे कि जवानों और बच्चो में बहुत जोश होता है यदि जवानों के जोश और बुजुर्गो के होश को मिला दिया जाये तो बहुत बुलंदी पर पहुंचा जा सकता है। उनके जीवन से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए व बहुत कम उम्र में स्वतन्त्रता सेनानी बन गये थे।
इस मौके ज्ञानी जैल सिंह के पोते व पंजाब के कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह ने कहा कि युवा ज्ञानी जैल सिंह के जीवन से युवा सिख सकते हैं कि ईमानदारी से भी राजनीती हो सकती है। इमानदारी से राजनीती में आप सबसे उपर तक पहुंच सकते हैं।
इस दौरान पंजाब के मोगा से विधायक हरजोत कमल व अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान ने भी स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वे भी अपनी राजनीती को उन्ही की प्रेरणा से आगे बढ़ा रहे हैं सभी को जरूरत हैं कि उनके जीवन से प्रेरणा ले और आगे बढ़े।
No comments:
Post a Comment