पी के जैन हेल्थ केयर में जैन मुनि महाराज श्री नवीन मुनि जी एवम् पुनीत मुनि जी पधारे और अपना आशीर्वाद सबक को दिया । पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट एवं स्टाफ ने नतमस्तक हो उनका अभिनंदन किया ।
महाराज श्री को बहुत
प्रसन्नता हुई जब उनको बताया गया कि पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट बहुत ही थोड़े कार्यकाल में बेहतर चैरिटेबल सुविधाओं के बल पर लोगों का विश्वास जीत कर उनकी पहली पसंद बन चुका है ।
कुशल जैन कैशियर ने महाराज श्री को बताया कि रोज़ 100 से भी ज्यादा लोग अपनी जांच एवम् इलाज के लिए यहां पहुंच रहे है । न केवल अंबाला बल्कि नाहन , कुरुक्षेत्र ,पंजाब और दूर दराज के लोगो के लिए यह हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट वरदान साबित हुआ है अरुण जैन बजाज , प्रधान , पी के आर जैन हेल्थ केयर ने बताया कि 14 जनवरी 2018 से पी के आर जैन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट एस्ट्रो न इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस के सौजन्य से 6 एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है जिसमें ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन , मेडिकल लैब टेक्नीशियन , डायलिसिस टेक्नीशियन, कार्डियेक केयर टेक्नीशियन , एक्स रेे इमेजिंग टेक्नीशियन, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन होंगे । यह पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय एक्रेडिटेशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है। और इनमें कक्षा 12वी पास छात्र दाखिला ले कर नामी हस्पतालों में रोजगार प्राप्त कर सकते है ।
अरुण जैन बजाज जी ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को शिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करना ही असली देश सेवा है । और पूज्य कांशी राम महाराज जी के आशीर्वाद से हम यह पुण्य कार्य कर रहे है । उनको खुशी है कि पुण्य आत्माओं श्री मुनियों की चरण स्पर्श से हमारी संस्था और तरक्की करेगी ।
No comments:
Post a Comment