Thursday, 21 December 2017

अंबाला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रशासन ने दिखाया कैसे निपटेंगे आपातकालीन स्थिति में ।

        हरियाणा के हर जिले में आज मेगा माक ड्रिल का आयोजन किया गया। अंबाला इन्डियन आयल कारपोरेशन में मोक ड्रिल का जायजा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सामने आपातकालीन स्थिति से निपटने की सक्षमता दिखाई। मुख्यमंत्री भी प्रशासन की तैयारियों व दक्षता से संतुष्ट दिखे



        भूकंप आने जैसी आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाये इसको लेकर हरियाणा में मेगा माक ड्रिल का आयोजन किया गया। हर जिले में प्रशासन ने माक ड्रिल कर किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षमता को दर्शाया। अंबाला में माक ड्रिल का जायजा लेने के लिए खुद सूबे के मुखिया मनोहर लाल मौजूद रहे। अंबाला में प्रशसन ने उनके सामने अपनी ताकत व कौशल को दिखाया। अंबाला छावनी के इन्डियन आयल कारपोरेशन के अंदर यह पूरी माक ड्रिल की गयी जहाँ दिखाया गया कि आपातकालीन स्थिति में कैसे बच कर निकलना है व प्रशासन ऐसी स्थिति में कितने मिनटों में मदद कर सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यलय से बकायदा पूरे प्रदेश के हर हेड क्वार्टर में आपातकालीन स्थिति होने का मैसेज जारी किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की माक ड्रिल होती रहनी चाहिए इससे पता चलता है कि आप आपातकाल की स्थिति से निपट सकते हैं या नही। मुख्यमंत्री इस माक ड्रिल से काफी संतुष्ट दिखाई दिए। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...