IMA की काल पर आज देशभर के निजी डाक्टर्स हड़ताल पर रहे और OPD बंद रख डाक्टर्स ने मरीजो को नही देखा। डाक्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार मेडिकल कौंसिल आफ इण्डिया को भंग कर नेशनल मेडिकल कमिशन बनाना चाहती है। जिसमे डाक्टर्स की बॉडी नही रहेगी उसमे मेडिकल से न जुड़े सदस्य भी होंगे जिससे जिससे डाक्टर्स को दिक्कत है और आज पूरा दिन डाक्टरों ने OPD को बंद रख अपना विरोध जताया।
सरकार और निजी डाक्टर्स एक बार फिर आमने सामने है IMA की काल पर आज देशभर के निजी डाक्टर्स ने OPD बंद रख अपना विरोध जताया है। इस बार केंद्र डाक्टर्स की लड़ाई नेशनल मेडिकल कमिशन को लेकर है जिसे जल्द केंद्र सरकार लाने जा रही है जिसमे डाक्टरों के इलावा वो सदस्य भी चुने जाने हैं जिनका मेडिकल से लेना देना नही है। इसके साथ ही प्राईवेट मेडिकल कालेज के 40 प्रतिशत सिट पर नेशनल मेडिकल कमिशन का कंट्रोल रहेगा। MBBS डाक्टर्स के लिए भी कुछ कानून तय किये जा रहे हैं जिसको लेकर निजी डाक्टरों को दिक्कत है। जिसके कारण आज डाक्टरों ने एक दिन के लिए OPD बंद रख हड़ताल रखी।
निजी डाक्टरों की हड़ताल का असर अंबाला में भी देखने को मिला यहाँ डाक्टरों की हड़ताल का पोस्टर हस्पतालो के बाहर चस्पा किया गया था जिसके पढ़ कर मरीज व तीमारदारो को वापिस लोटना पड़ा और परेशानियों को सामना करना पड़ा। मरीजो व तीमारदारो का कहना था कि उन्हें इस हडताल का बिलकुल भी नही पता था वो इतनी ठंड में दूर से आये हैं यहाँ उन्हें बिना इलाज के लोटना पड़ रहा है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment