Wednesday, 3 January 2018

अंबाला अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन असीम गोयल समेत 6 विधायक सदस्यों ने शहर के विकास कार्यो की समीक्षा की ।

             अंबाला में अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन समेत 6 विधायक सदस्यों ने शहर के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए शहर भर का दौरा किया। अर्बन लोकल बॉडी कमेटी के चेयरमेन व अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने इस दौरान सभी विधायको को साथ ले सड़को से लेकर सफाई व्यवस्था चेक करवाई और अंबाला में चल रहे निर्माण कार्यो के कामो जांचा। निरिक्षण के दौरान मिली कमियों पर विधायक असीम गोयल नाराज भी दिखाई दिए और कमियों की जाँच के आदेश भी दिए

। 

        अर्बन लोकल बॉडी कमेटी और पंचायती राज अधिकारीयों ने आज अंबाला में चल रहे व करवाए गये विकास कार्यों की समीक्षा की। अर्बन लोकल बॉडी कमेटी में 12 विधायक सदस्य हैं जिसमे से 6 सदस्य आज मौजूद रहे। जिनमे कमेटी के चेयरमेन व अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल , नरेश कौशिक बहादुरगढ़ से भाजपा विधायक , प्रोफसर रविन्द्र सिंह रतिया से इनेलो विधायक , कृष्ण हुड्डा बारिया से कांग्रेस विधायक , महिपाल ढांडा पानीपत ग्रामीण से भाजपा विधायक और जगबीर मलिक गोहाना से कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। इस दौरान पूरा प्रशासन का काफिला साथ रहा और टीम वहां वहां रुकी जहाँ विकास कार्यों में कमीं दिख रही थी जिसको लेकर असीम गोयल नाराज भी दिखाई दिए और लापरवाहियों पर जाँच करने के आदेश दिए गये। 

       कमेटी के सामने अंबाला शहर में टूटी सड़को व सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायते आ रही थी जिसको लेकर कमेटी ने शहर भर का दौरा करने का निर्णय लिया। निरिक्षण के दौरान अंबाला शहर की लगभग हर सड़क व उस प्वाईंट पर कमेटी पहुंची जहाँ सफाई व्यवस्था की कमी को लेकर शिकायत थी। कमेटी शहर की सफाई व्यवस्था व बेहतरीन सड़को को देखकर संतुष्ट दिखाई दी। उन्होंने कहा यदि ऐसी सफाई यहाँ रोज रहती है है तो यह शहर हरियाणा के बाकी जिलो से बेहतर है। उन्होंने कहा अकेले अंबाला में ही ऐसी व्यवस्था नही होनी चाहिए पूरे हरियाणा में ऐसा विकास होना चाहिए। साथ ही जो लापरवाहियां सामने आई हैं उसको लेकर कमेटी सदस्यों का कहना है कि जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नही जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...